बिहार

Bihar News:शादी समारोह में चाकू लेकर डीजे पर डांस; लड़की पक्ष के युवक ने टोका तो घोंपकर की हत्या – Man Killed A Youth For Stopping Him From Dancing On Dj With Knife At Wedding Ceremony In Supaul

Share If you like it

Man killed a youth for stopping him from dancing on DJ with knife at wedding ceremony in Supaul

सदर पुलिस थाना, सुपौल
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

बिहार के सुपौल में मंगलवार की देर रात शादी समारोह में चाकूबाजी की घटना में एक युवक की मौत हो गई। दरअसल, डीजे पर डांस करने के दौरान बराती और लड़की पक्ष के बीच झड़प हो गई। इस दौरान डीजे पर चाकू लेकर डांस कर रहे बरात पक्ष के एक व्यक्ति ने दूसरे पक्ष के एक युवक पर जमकर चाकू से वार कर दिए। यह घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के बलहा पंचायत के गोरियारी टोला की है।

जानकारी के मुताबिक, बरात में शामिल लोग हाथ में चाकू लेकर डांस कर रहे थे। इस दौरान चाकू लेकर डांस नहीं करने की बात पर बारात में शामिल शख्स ने एक युवक पर हमला कर दिया। इससे युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बलहा पंचायत के वार्ड 10 स्थित गोरियारी टोला निवासी मुनेश्वर मुखिया के बेटे ललन मुखिया के रूप में हुई है।

परिजनों का कहना है कि युवक को बरात में शामिल लोगों ने गोली मार दी है। परिजन का कहना है कि मृतक के शरीर पर गोली लगने जैसा छेद भी है, एक्सरे करवाने के बाद ही पता चल पाएगा। हालांकि घटनास्थल से अब तक पुलिस को कोई खोखा नहीं मिला है। वहीं, घटना को लेकर पुलिस विभिन्न बिंदुओं से मामले की जांच में जुट गई है।

Source link

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: