बिहार

Bihar News:मोतिहारी में एसिड फेंक कर महिला को घायल करने वाला आरोपी गिरफ्तार, शादी से मना करने पर किया था हमला – Accused Who Injured Woman By Throwing Acid In Motihari Arrested, Attacked For Refusing To Marry

Share If you like it

Accused who injured woman by throwing acid in Motihari arrested, attacked for refusing to marry

अस्पताल में भर्ती एसिड अटैक में घायल हुआ परिवार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के मोतिहारी में एसिड फेंक कर महिला को घायल करने वाले सनकी प्रेमी को पुलिस ने 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार प्रेमी ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह शादी के लिए दबाव बना रहा था। लेकिन वह महिला मान नहीं रही थी। इस वजह से गुस्से में आ कर उसने घटना को अंजाम दिया। गिरफ्तारी के वक्त उसके पास से एसिड जैसा समान भी बरामद किया गया है। पुलिस पता लगा रही है कि वह एसिड कहां से लाया था और उसके इस कार्य में कौन-कौन शामिल था।

दरअसल, घटना रविवार की रात चकिया थाना क्षेत्र की है। जहां पति रमन प्रसाद (40), पत्नी शिला देवी (32), बेटा पवन कुमार (12) और बेटी रिया कुमारी (3) घर के बरामदे में सो गए। रात करीब 12 बजे आरोपी सनकी प्रेमी महेश भगत घर के पीछे से सीढ़ी लगा कर घर की छत पर चढ़ गया। ऊपर से ही सभी के ऊपर एसिड फेंक कर फरार हो गया। अपने ऊपर एसिड गिरते ही सभी चीखने चिल्लाने लगे। आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में पीड़ितों से जानकारी ली। इसके बाद सभी को इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सभी को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। फिलहाल सभी घायलों का एसकेएमसीएच के बर्न वार्ड में इलाज चल रहा है।

पैसे न मिलने पर बनाए शारीरिक संबंध

एसिड अटैक से पीड़ित महिला ने बताया कि वह पिपरा कोठी की रहने वाली है। लेकिन बीते दस सालों से चकिया में रह रही है। उसका पति मजदूरी का काम करता है और सनकी प्रेमी महेश भगत उसके पति का लेबर ठेकेदार है। काम के सिलसिले उसकी मुलाकात पीड़िता के पति रमन से हुई। उसी समय उसके बड़े बेटे की सड़क दुर्घटना हो गई। इलाज के लिए महेश भगत ने पांच हजार रुपये दिए। उसके बाद से वह पैसा वापस करने का दबाव बनाने लगा। पीड़िता के पास पैसा नहीं था। महेश भगत ने इसका फायदा उठाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने शुरू कर दिए। दिन में पीड़िता का पति काम पर चला जाता था। उसके बाद महेश भगत उसके घर में आता और कई बार उसके साथ संबंध बनाता था।

शादी से इनकार करने पर प्रेमी ने फेंका एसिड

मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र निवासी महेश भी शादीशुदा है। उसकी पत्नी को बच्चा नहीं हो रहा है। इस कारण उसने एक बच्ची को गोद लिया हुआ है। विगत एक साल से महेश भगत पीड़िता पर शादी का दबाव बना रहा था। लेकिन पीड़िता शादी से इनकार करने लगी। कई बार उसने घर में घुस कर मारपीट भी की। फिर भी पीड़िता शादी के लिए राजी नहीं हुई। इसी से नाराज होकर रविवार की रात एसिड अटैक कर फरार हो गया।

एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि एसिड अटैक करने वाला आरोपी महेश भगत को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से एसिड जैसा समान भी बरामद हुआ है। उसने स्वीकार भी कर लिया है कि उसी ने एसिड अटैक किया था।

पति मजदूरी कर चलाता है घर, पत्नी गांव के घरों में करती है काम

पीड़िता ने बताया कि पति मजदूरी का काम करता है। यहां काम नहीं मिलने पर वह तमिलनाडु, बेंगलौर, दिल्ली और गुजरात में भी मजदूरी का काम कर चुका है। बीस दिन पहले ही मेरे पति गुजरात से घर आए थे। मैं चार बच्चों की मां हूं। तीन बेटे और एक बेटी है। दोनों बड़े बेटे पटना में मजदूरी का काम करते हैं। तीसरा बेटा पिता के साथ मजदूरी का काम करता है। छोटी बेटी मां के साथ घर में रहती है।

Source link

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: