
शराब से गंभीर होकर रातभर आते रहे मरीज।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिसंबर में भारी त्रासदी के बाद अब नए साल के पहले महीने में भी रहस्यमयी मौतों से सीवान सुर्खियों में आ गया है। रात 8 बजे से 12 घंटे के दरम्यान पेट दर्द और दिखने में दिक्कत के साथ सीवान सदर अस्पताल में चार मौतें हो चुकी हैं। जहरीली शराब से मौतों के लक्षण और सदर अस्पताल के साथ नबीगंज-बसंतपुर PHC में मची अफरातफरी के बावजूद प्रशासन को बयान देने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। सोमवार को कार्यालय समय में पोस्टमार्टम होगा। प्रशासन से संदिग्ध तीन मौतों की अबतक पुष्टि की है। सदर अस्पताल को छावनी की तरह नजरबंद रखा गया है। सिर्फ इमरजेंसी में आ रहे मरीजों को ही प्रवेश मिल रहा है। अंदर अभी एक दर्जन से ज्यादा मरीज पेटदर्द की शिकायत वाले भर्ती हैं। इनमें पांच ने आंखों से कम दिखने की शिकायत भी बताई है। अंदर प्रवेश नहीं मिलने के कारण मरीजों के परिजनों का अंदर जाते समय दिया गया बयान ही बीमारों के बारे में खबर का आधार बचा है।

