
सीवान सदर अस्पताल में फिर शराब से मौतों की जानकारी के साथ जुट रहे लोग।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पेटदर्द और आंखों से कम दिखने की शिकायत के बाद दो लोगों की मौत के साथ बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब से मौत की आशंका सामने आई है। सीवान सदर अस्पताल में दोनों की मौत की पुष्टि के बाद भी एक दर्जन लोगों के बीमार होने की जानकारी सामने आ रही है। मृतकों की पहचान सीवान जिले के नबीगंज थाना क्षेत्र के बाला गांव निवासी लक्ष्मण प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र जनक बीन उर्फ जनक प्रसाद और 50 साल के नरेश बीन के रूप में हुई है। बाला गांव के दो लोगों की मौत के बारे में उसी गांव के जिला परिषद् सदस्य रमेश कुमार ने मोबाइल पर बातचीत में बताया की गांव के कुछ लोगों ने जहरीली शराब पी थी। अभी दर्जनों लोग बीमार हैं। पूरे गांव को पुलिस ने घेर लिया है। आठ लोग ज्यादा गंभीर बताए जा रहे हैं। इनमें से चार की आंखों की रोशनी चले जाने की जानकारी सामने आ रही है। गंभीर रूप से बीमारों में छह शंकर मांझी, जितेंन्द्र मांझी, राजू मांझी, धुरेन्द्र मांझी, दुलम राम, सुरेंद्र राउत, राजेश राउत और मुन्ना मांझी के नाम सामने आए हैं।

