बिहार

Bihar Crime:फोटो वायरल करने की धमकी देकर करता रहा दुष्कर्म; गांव छोड़ने पर आरोपी महिला के बच्चों को लेकर फरार – Accused Kept Raping Woman By Threatening To Make Her Photo Viral In Darbhanga; Absconded With Children

Share If you like it

Accused kept raping woman by threatening to make her photo viral in Darbhanga; absconded with children

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

बिहार के दरभंगा जिले से आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देकर एक महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। यह घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सोनकी ओपी क्षेत्र की है। जहां महिला अपने रिश्तेदार के यहां रह रही थी। इस दौरान आरोपी ने महिला का आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उससे लगातार दुष्कर्म किया। जब महिला अपने बच्चों के साथ गांव छोड़कर जाने लगी तो आरोपी उसे घेरकर उसके दोनों बच्चों को लेकर चला गया। इसके बाद पीड़िता ने महिला थाने में मामला दर्ज करवाया।

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। वह दो बच्चों की मां है। उसके पति ने अपने गांव की ही एक लड़की को भगाकर दूसरी शादी कर ली थी। फिर कुछ दिनों के बाद उसकी हत्या कर दी। इस मामले में पीड़िता का पति जेल चला गया। माली स्थिति खराब होने के कारण वह अपने रिश्तेदार के घर रहकर मजदूरी करती थी और गुजर-बसर करती थी।

आरोप है कि इसी गांव का निवासी रणवीर सहनी 15 अप्रैल को आधी रात में उसके पास पहुंच गया और जबरदस्ती करने लगा। विरोध करने पर डायगर निकालकर बच्चों की हत्या करने की धमकी देने लगा। डर के मारे वह चुप हो गई। इसी दौरान दुष्कर्म करते हुए आरोपी ने महिला के फोटो खींच लिया। उसके बाद से आरोपी आए दिन महिला के पास पहुंच जाता था और फोटो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करता था। महिला थानाध्यक्ष नुसरत जहां ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बच्चों की बरामदगी जल्द कर ली जाएगी।

Source link

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: