बिहार

Bihar :बक्सर में मंत्री अश्विनी चौबे के खिलाफ नारेबाजी करने वाले कार्यकर्ताओं को पीटा – Bihar: Activists Who Raised Slogans Against Minister Ashwini Choubey Were Beaten Up In Buxar

Share If you like it

Bihar: Activists who raised slogans against Minister Ashwini Choubey were beaten up in Buxar

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बक्सर में भाजपा के कार्यसमिति की बैठक में अचानक अफरातफरी का माहौल हो गया। बैठक के दौरान ही कुछ कार्यकर्त्ता केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी में मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। अचानक इस तरह से नारेबाजी होता देख वहां उहापोह की स्थिति हो गई। इस नारेबाजी के साथ हंगामा भी तेज होने लगा। हंगामा करते देख कार्यकर्ताओं को सांसद के समर्थकों ने नारेबाजी करने से मना किया लेकिन ये लोग मानने को तैयार नहीं हो रहे थे। धीरे-धीरे बात बढती चली गई और अब नौबत मारपीट पर उतर गई। सांसद के कार्यकर्ताओं ने उन लोगों को लप्पड़ थप्पड़ और मारपीट करते हुए कार्यक्रम स्थल से बाहर भगा दिया। लेकिन इस बीच खूब हंगामा हुआ।

सांसद 9 साल से अपने क्षेत्र से हैं बाहर

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के खिलाफ नारेबाजी करने वाले कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमलोग जो केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का विरोध कर रहे हैं, वह भाजपा के सच्चे और कर्मठ सिपाही हैं। हमारी शिकायत है कि बक्सर के सांसद 9 साल में कभी अपने क्षेत्र में नहीं आये इसलिए हम इनका विरोध करते हैं। उनका कहना है कि पार्टी की बैठक में पार्टी का विरोध करना गलत नहीं है, हम अपनी बात कहां रखें। बैठक में उपस्थित प्रदेश बीजेपी से पर्यवेक्षक के रूप में आये पूर्व विधायक मिथलेश तिवारी का कहना है कि सभी कार्यकर्ताओं की बात सुनी जाएगी। बक्सर में कुछ कार्यकर्त्ता नाराज हैं, लेकिन चुनाव से पहले उनके साथ बैठकर हमलोग वार्ता करेंगे और सबकुछ ठीक कर लेंगे। इनकी नाराजगी जिस बात से है उस बात को समझा जायेगा। हमलोग मिलजुल कर सब ठीक कर लेंगे और इस सीट पर बीजेपी की जीत सुनिश्चित करेंगे। हालांकि इस मामले पर भडके हुए कार्यकर्ताओं को लेकर पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे चुप्पी साधे रहे। 

 

Source link

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: