बिहार

Bihar:सुपौल में जमीन विवाद में घायल Bjp पंचायत अध्यक्ष की मौत पर बवाल; Nh-327e पर आगजनी, महाजाम में फंसे लोग – Arson On Nh-327e After Death Of Bjp Panchayat President Who Was Injured In Land Dispute In Supaul; Heavy Jam

Share If you like it

Arson on NH-327E after death of BJP Panchayat President who was injured in land dispute in Supaul; heavy jam

गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने एनएच327ई को किया जाम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के सुपौल के पिपरा थाना क्षेत्र के थुमहा नवटोल गांव में अस्पताल में भर्ती एक व्यक्ति की मौत हो जाने पर परिजनों ने शनिवार सुबह जमकर बवाल किया। यहां परिजनों ने बजरंगबली मंदिर के पास एनएच-327ई को जाम कर बीच सड़क पर ही टायर जलाकर घंटों नारेबाजी की। जाम हटाने पहुंचे अधिकारी और पुलिस बल को भी भारी मशक्कत करनी पड़ी। लेकिन लोग जाम हटाने को तैयार नहीं थे। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर महाजाम लगा रहा। दरअसल, 21 मई को जमीन विवाद में मारपीट की घटना में व्यक्ति घायल हो गया था। उसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पांच धुर की जमीन विवाद में राजेश मंडल से पड़ोसी बद्री मंडल और उसके परिवार के लोगों ने बेरहमी से मारपीट की थी। उस हमले में राजेश मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे बाहर रेफर कर दिया गया। इस बीच इलाज के दौरान ही पटना में राजेश मंडल की मौत हो गई।

एनएच327ई पर शव के साथ प्रदर्शन करते परिजन

बताया जा रहा है कि मृतक राजेश मंडल भाजपा के पंचायत अध्यक्ष भी था। राजेश मंडल पिछले चुनाव में मुखिया पद का प्रत्याशी भी रह चुका था। शव जैसे ही घर पहुंचा परिजनों में मातम छा गया।

इसके बाद गुस्साए परिजनों ने शव को थुमहा बाजार में एनएच327ई पर रखकर सड़क को जाम कर दिया। वे प्रशासन से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। गुस्साए लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर आक्रोश का जाहिर किया। वहीं, सड़क जाम के कारण घंटों आवाजाही बाधित रही।

सड़क जाम की सूचना पर सीओ रविंद्र चौपाल और थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को आश्वासन दिया। मृतक के छह बच्चे भी हैं, जिनमें पांच बेटियां और एक बेटा है। राजेश की मौत के बाद परिवार वालों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।

Source link

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: