बिहार

Bihar:समस्तीपुर में पंखे से लटकता मिला Anm छात्रा का शव, जांच में जुटी पुलिस – Bihar: Dead Body Of Anm Girl Student Found Hanging From Fan In Samastipur

Share If you like it

समस्तीपुर में पंखे से लटकता मिला ANM छात्रा का शव

समस्तीपुर में पंखे से लटकता मिला ANM छात्रा का शव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

समस्तीपुर में एक एएनएम छात्रा की लाश पंखे से लटकटी मिली। मामला कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के सिंघिया खूर्द पंचायत के रतनपुरा गांव की है। मृतका छात्रा हथौडी थाना क्षेत्र के हाथों की कोठी गांव निवासी देवता कुमारी बताई जाती है। वह रतनपुरा स्थित एक नर्सिंग स्कूल में एएनएम की छात्रा थी। वह वहीं गांव में ही एक किराए के मकान में रहकर एएनएम की पढ़ाई कर रही थी। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही कर्पूरी ग्राम की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई।

घटना का क्या है कारण

घटना के संबंध में कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष अनिशा कुमारी ने बताया कि घटना की जानकारी उसके परिजनों को दे दी गयी है। आत्महत्या के क्या कारण हैं, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। उनका कहना है कि मृतका छात्रा गांव में ही एक किराये के मकान में रहती थी, जहां सोमवार की शाम उसकी लाश पंखे से लटकती मिली। आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी है लेकिन पूछताछ के दौरान किसी भी तरह की दूसरी बात सामने नहीं आई है। उनका कहना है कि घर की भी बातें हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि अब तक घरेलू कारण ही लग रहा है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच हर बिंदु से कर रही है।

देर रात ही हो गया पोस्टमोर्टम

घटना की सूचना मिलते ही परिजन रात में ही आ गए थे। किसी तरह का बबाल न हो इस वजह से पुलिस ने देर रात ही पोस्टमॉर्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष अनिशा सिंह का कहना है कि मृतका ने खुदकुशी क्यों की है यह परिवार के लोगों ने नहीं बताई है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। उसके मोबाइल को खंगाला जायेगा की अंतिम समय में उसने कहां और किससे बात की थी जिससे मामला कुछ स्पष्ट हो पायेगा।

प्रेम प्रसंग का भी हो सकता है मामला 

पुलिस का कहना है कि छात्रा यहां अकेले ही रहती थी जबकि उसके डेरा पर उसी के गांव का एक युवक गुड्डू कुमार का उसके पास आना-जाना था। इसलिए पुलिस अब इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़ कर भी जांच कर रही है। थानाध्यक्ष का कहना है कि छात्रा ने खुदकुशी की है अथवा उसकी हत्या कर शव को टांगा गया है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। इस मामले पर परिवार के लोग भी कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। फिलहाल पुलिस गुड्डू के बारे में पता लगा रही है गुड्डू को हिरासत में लिए जाने के बाद मामला स्पष्ट हो पायेगा।

 

Source link

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: