
पटना कॉलेज के पुस्तकालय में लगी भीषण आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के पटना कॉलेज के पुस्तकालय में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही पूरे कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पीरबहोर थाना और अग्निशमन को दी। आग लगने की जानकारी मिलते ही अग्निशमन की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और घंटों मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया। इस अगलगी में कॉलेज और पुस्तकालय के महत्वपूर्ण कागजात जलकर राख हो गए।

