बिहार

Bihar:नालंदा में टुकड़ो में मिले मानव अंग, लापता महिला के शव के टुकड़े होने का संदेह – Bihar: Human Organs Found In Pieces In Nalanda, Suspicion Of Dismemberment Of Missing Woman’s Body

Share If you like it

नालंदा  में टुकड़ो में मिले मानव अंग

नालंदा में टुकड़ो में मिले मानव अंग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

नालंदा में रविवार को कई टुकड़ो में मानव अंग मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मामला थरथरी थाना क्षेत्र के पुरंदरपुर गांव का है। मानव शरीर के अंगों का टुकड़ों में मिलने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मानव अंगों की पहचान नीतीश कुमार की पत्नी संगीता देवी के रूप में की गई है जो पिछले 13 मार्च से गायब थी। घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब कुछ ग्रामीण खेतों में काम  करने के लिए केवाल खन्धा गए हुए थे जहां उन्हें मानव अंग दिखाई पड़ा। उसे देखते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी।

क्या कहती है पुलिस 

घटना के संबंध में हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी का कहना है कि ने नीतीश कुमार की पत्नी संगीता देवी 13 मार्च से लापता है। उसके मायके वाले उनकी खोज में संगीता के ससुराल पुरंदरपुर पहुंचे तो उसके पति के द्वारा कभी कहा जाता कि संगीता को इलाज के लिए भेजा है, तो कभी वह कहता कि संगीता देवी कहीं चली गई है।

क्या कहते हैं ग्रामीण 

ग्रामीणों का कहना है कि संगीता देवी का पति नीतीश आदतन नशेड़ी है। जिस बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा और मारपीट होती रहती थी। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि नीतीश कुमार हमेशा नशे में झूमते रहता है। वहीं संगीता देवी के बेटे का कहना है कि उसकी माँ पिछले 13 मार्च से लापता है।

क्या क्या हुआ है बरामद 

फिलहाल महिला का कुचला हुआ सिर, दोनों पैर, एक हाथ एवं शरीर के अन्य टुकड़े बरामद हुए हैं । ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें आशंका है कि शव को कुत्तों ने शव के सारे मांस को नोंच कर खा लिया और उन्हें खाने के क्रम में हड्डियों को इधर उधर छोड़ दिया। इस वजह से शव के टुकड़े एक दूसरे से 50 से 100 मीटर की दूरी पर सोनवर खंधा, केवाल खंधा एवं डोभर खंधा आदि क्षेत्रों से बरामद हुआ है। अन्य मानव अंग की भी तलाश की जा रही है।

क्या कहते हैं संगीता के परिजन 

संगीता के परिजनों का कहना है कि 2006 में नूरसराय थाना क्षेत्र के झामा बारा गांव निवासी संगीता देवी की शादी थरथरी थाना क्षेत्र के पुरंदरपुर गांव निवासी नीतीश कुमार के साथ हुई थी। उसके 2 बेटे हैं, एक बेटा 12 साल का जबकिं दूसरा बेटा 10 साल का है। फिलहाल संगीता देवी का पति नीतीश कुमार घर से फरार है। फिलहाल पुलिस डॉग स्क्वाड एवं फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मामले की तहकीकात करने में जुटी हुई है।

Source link

Most Popular

To Top

Subscribe us for more latest News

%d bloggers like this: