बिहार

Bihar:’दूसरी’ से निकाह की बात जान घर पहुंची प्रेमिका तो मारपीट कर पिला दिया एसिड, तीन साल से था रिश्ता – Girlfriend Reached Home After Knowing About Marriage In Khagaria, Lover Beat Her Up And Made Her Drink Acid

Share If you like it

अस्पताल में पीड़िता और उसके परिजनों का बयान लेती पुलिस

अस्पताल में पीड़िता और उसके परिजनों का बयान लेती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के खगड़िया जिले से प्रेम प्रसंग में युवक और उसके परिजनों पर एक युवती को जबरन एसिड पिलाने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर पीड़िता के पिता ने गांव के ही छह लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। वहीं, अस्पताल में इलाजरत युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना को 20 मार्च परबत्ता प्रखंड के बबराहा गांव में अंजाम दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, जब युवती को एसिड पिलाने की घटना हुई तो आनन-फानन में उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया था। जहां से रेफर करने के बाद युवती को भागलपुर स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उक्त युवती की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

पीड़ित युवती के पिता ने बताया कि उनकी पुत्री का पिछले तीन सालों से गांव के ही एक लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़के की ओर से भरोसा दिलाया जा रहा था कि वह नौकरी लगने के बाद निकाह करेगा। घटना के दिन प्रेमी छुट्टी पर अपने घर आया हुआ था। इस दौरान युवक के लिए एक अन्य स्थान से निकाह का प्रस्ताव लेकर दूसरा पक्ष भी आ गया। इस बात की भनक लगते ही प्रेमिका अपने प्रेमी से इस विवाह का विरोध करने के लिए वहां पहुंच गई। वहां प्रेमिका युवक पर शादी का झांसा देकर शोषण करने का आरोप लगाने लगी।

पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया है कि इसके बाद प्रेमी युवक और उसके परिवार के लोगों ने मिलकर युवती को पटककर जबरन एसिड पिला दिया। युवती के चीखने-चिल्लाने पर उसे वहीं छोड़कर सभी फरार हो गए। किसी तरह युवती वापस अपने घर पहुंची और अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। फिर उसे इलाज के लिए भागलपुर में अस्पताल ले जाया गया। मामले में परबत्ता पुलिस ने भागलपुर पहुंचकर पीड़िता का बयान दर्ज किया है।

Source link

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: