Bigg Boss 17 Winner: बिग बॉस में करारी नोक झोंक और तगड़े एविक्शंस के बाद इस साल के नए सीजन का नाम अनाउंस हो गया है। पहले टॉप 5 में से अरुण श्रीकांत (Arun Srikanth) बाहर हुए। इसके बाद बिग बॉस ने विनर रेस से अंकिता लोखंडे को बाहर किया। इसके बाद टॉप 2 में अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) और मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) तो पहुंचे गए लेकिन मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra) का सफर वहीं खत्म हो गया। आखिर में मुनव्वर फारुकी सीजन के विनर रहे।
सभी पुराने कंटेस्ट्स थे मौजूद
विक्की जैन, ईशा, समर्थ पहले ही बेघर हो गए थे। तीनों ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई। जहां विक्की जैन को अंकिता लोखंडे को अनदेखा करने के लिए ट्रोल होना पड़ा। वहीं दूसरी महिलाओं और घर के लोगों के प्रति उसकी सहानुभूति देख तो कई लोगों का दिल पिघल जाता। कुल मिलाकर अंकिता लोखंडे ने बिग बॉस में जमकर घर-घर खेला। कभी पति से नाराज तो कभी सास की डांट। वहीं मुनव्वर फारुकी जिन्हें लॉक अप सीजन 1 के विनर के तौर पर जाना जाता है कुछ वक्त के लिए जैसे गुम ही हो गए।
मुनव्वर फारुकी की हुई जीत
अपनी लव लाइफ के पब्लिक होते ही मुनव्वर फारुकी को समझ ही नहीं आया। करण कुंद्रा के मोरल सपोर्ट के बाद उन्हें थोड़ा हौंसला मिला। कुल मिलाकर मुनव्वर के लिए हाइप काफी बनी हुई थी। सोशल मीडिया पर उनके फेवर में लोग खड़े थे। आखिर डोंगरी वाले के लिए प्यार कैसे कम हो सकता है।