Bharat Electronics share price : डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर की कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में पिछले दो दिनों में 8 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। यह स्टॉक बीते शुक्रवार को 5.41 फीसदी बढ़कर 205.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही स्टॉक ने 206.95 रुपये के अपने 52-वीक हाई को छू लिया है। इस तेजी की वजह ये है कि सरकार ने स्पेस सेक्टर में 100% तक फॉरेन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट (FDI) को अनुमति दे दी है। इसके अलावा, कंपनी को इंडियन नेवी से बड़ा ऑर्डर मिला है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1.50 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
स्पेस सेक्टर में 100% FDI को मंजूरी
भारत सरकार ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “संशोधित एफडीआई पॉलिसी के तहत स्पेस सेक्टर में 100 परसेंट एफडीआई की अनुमति है। संशोधित पॉलिसी के एंट्री रूट को आसान बनाते हुए संभावित निवेशकों को स्पेस में भारतीय कंपनियों में निवेश करने के लिए आकर्षित करना है।” इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में खरीदारी देखी जा रही है।
Bharat Electronics पर क्या है ब्रोकरेज की राय
कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि स्टॉक ने वीकली स्केल पर अपने असेडिंग ट्रायंगल चार्ट पैटर्न का ब्रेकआउट दिया है। इसने इंक्रीमेंटल वॉल्यूम एक्टिविटी के साथ-साथ एक हायर बॉटम फॉर्मेशन बनाया है। इसलिए स्टॉक का स्ट्रक्चर मौजूदा लेवल से एक नई तेजी की शुरुआत का संकेत देता है।
उन्होंने आगे कहा कि पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए 189 ट्रेंड डिसाइडर लेवल होगा। इसी अपट्रेंड फॉर्मेशन के ऊपर ट्रेडिंग 210 रुपये तक जारी रहेगा। हालांकि, अगर यह 189 रुपये से नीचे बंद होता है, तो ट्रेडर लॉन्ग पोजीशन से बाहर निकलना पसंद कर सकते हैं।
इंडियन नेवी से Bharat Electronics को मिला बड़ा ऑर्डर
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को इंडियन नेवी से 2,167.5 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के तहत युद्धपोतों पर उपयोग के लिए इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट की सप्लाई की जाएगी। एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया कि कंपनी युद्धपोतों पर उपयोग के लिए अत्याधुनिक स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित EW सूट की आपूर्ति करेगी। इसमें कहा गया, “यह EW सूट BEL की आत्मनिर्भर भारत पहल की दिशा में एक बड़ी छलांग है।”
नवरत्न कंपनी को 114.6 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर भी मिले हैं। इसके साथ ही कंपनी को मौजूदा वित्त वर्ष में कुल 30,776.06 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स डिफेंस सेक्टर की नवरत्न कंपनी है। यह इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट बनाती और सप्लाई करती है। कंपनी के पास 91000 करोड रुपए का ऑर्डर बुक है।
कैसा है Bharat Electronics का फाइनेंशियल
Q3 में इसका नेट प्रॉफिट 40 परसेंट बढ़ गया है। इसके रेवेन्यू में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू में हर फाइनेंशियल ईयर में लगातार सुधार देखने को मिला है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स पर कोई कर्ज नहीं है। ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 25.2 परसेंट है। कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को जमकर डिविडेंड भी देती है। पिछले तीन सालों में इसका एवरेज डिविडेंड पेआउट 45.4 परसेंट है।