राजनीति

Barabanki में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, तीन व्यक्तियों की मौत

Barabanki में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, तीन व्यक्तियों की मौत

Barabanki

प्रतिरूप फोटो

Pixabay

बाराबंकी जिले के कोतवाली थानाक्षेत्र में अयोध्या हाईवे पर एक गांव के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि सभी कार सवार लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट जा रहे थे।

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) । बाराबंकी जिले के कोतवाली थानाक्षेत्र में अयोध्या हाईवे पर एक गांव के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सीएन सिंह ने बताया कि बलरामपुर जिले के सहदुल्ला नगर निवासी अब्दुल खालिद (49), जुनैद अहमद (26), अब्दुल मुईन (27) और जमशेद कार से बृहस्पतिवार की रात लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट जा रहे थे। उनके अनुसार यह कार बाराबंकी के नगर कोतवाली क्षेत्र में शुक्लई के पास लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर पहुंची ही थी कि अचानक वह अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई। 

एएसपी ने बताया कि इस भीषण हादसे में अब्दुल खालिद, जुनैद अहमद और अब्दुल मुईन की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि जमशेद मामूली रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही बाराबंकी पुलिस मौके पर पहुंची और वह तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी और घायल जमशेद को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सिंह ने बताया कि कार चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़

Source link

Most Popular

To Top