उद्योग/व्यापार

Bank of India ने लॉन्च किया QIP इश्यू, प्रति शेयर 105.42 रुपये का फ्लोर प्राइस तय

पब्लिक सेक्टर के Bank of India ने फंड जुटाने के लिए क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट यानी QIP इश्यू लॉन्च करने का ऐलान किया है। कंपनी ने आज 5 दिसंबर को यह जानकारी दी। इसके लिए 105.42 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का फ्लोर प्राइस तय किया गया है। बैंक की कैपिटल इश्यू कमेटी की 8 दिसंबर 2023 को बैठक होने वाली है। इस बैठक में इश्यू प्राइस और SEBI ICDR रेगुलेशन के तहत डिस्काउंट पर फैसला लिया जाएगा। आज बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में 0.87 फीसदी की तेजी रही और यह स्टॉक 110.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

बैंक का बयान

बैंक ऑफ इंडिया ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “SEBI ICDR रेगुलेशन के रेगुलेशन 176 के तहत प्राइसिंग फॉर्मूले के आधार पर इश्यू की फ्लोर प्राइस 105.42 रुपये प्रति इक्विटी शेयर को मंजूरी दे दी गई।”

CNBC TV-18 की पहले की रिपोर्ट के अनुसार QIP 3,500 से 4,000 करोड़ रुपये के बीच होने का अनुमान है। इसमें 2,000-2,500 करोड़ रुपये का बेस इश्यू और 1,500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त ग्रीनशू ऑप्शन शामिल है। बता दें कि QIP के जरिए कंपनियां योग्य इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) को सिक्योरिटीज जारी करके रकम जुटाती हैं। इसके लिए सेबी की मंजूरी की जरूरत नहीं होती।

तिमाही नतीजे

मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया का नेट प्रॉफिट 52 फीसदी बढ़कर 1,458.43 करोड़ रुपये हो गया। एसेट क्वालिटी में तेज सुधार और मार्जिन में बढ़त के कारण कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। तिमाही के दौरान बैंक की एसेट क्वालिटी में तेजी से सुधार हुआ और ग्रॉस NPA रेश्यो 5.84 फीसदी पर पहुंच गया।

Source link

Most Popular

To Top