उद्योग/व्यापार

BAFTAs 2024: भारत में भी देख पाएंगे BAFTA अवॉर्ड सेरेमनी, 13 नॉमिनेशंस के साथ Oppenheimer सबसे आगे

BAFTAs 2024: ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवार्ड्स (BAFTA) का 77वां संस्करण लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में आयोजित होने वाला है। जिस तरह से फिल्ममेकर्स के बीच ऑस्कर को लेकर क्रेज रहता है वैसी ही रेपुटेशन बाफ्ता की भी है। दुनियाभर से डायरेक्टर्स की फिल्मों को इन अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया जाता है। दुनिया की कुछ खास फिल्मों की जीत और उनके क्राफ्ट को सेलिब्रेट करने के लिए दुनियाभर से सेलेब्स यूनाइटेड किंगडम की राजधानी में आएंगे। अगर आप भारत में इस खास सेरेमनी को देखना चाहते हैं तो जान लीजिए ये खास बातें-

भारत में सिनेमा के दीवाने कब देख पाएंगे BAFTA?

भारतीय दर्शक 19 फरवरी को रात 12:30 बजे से BAFTA की अवॉर्ड सेरेमनी देख सकते हैं।

BAFTA 2024 कहां आयोजित किया जा रहा है?

लंदन के साउथबैंक सेंटर में रॉयल फेस्टिवल हॉल में इस साल पुरस्कार समारोह आयोजित होने जा रहा है। 2017 और 2022 के बीच समारोह रॉयल अल्बर्ट हॉल की जगह अब 2,700 सीटों वाले शानदार साउथबैंक सेंटर को चुना गया है।

भारतीय दर्शक BAFTA को लायंसगेट प्ले ऐप पर देख सकते हैं।

BAFTA 2024 के प्रेजेंटर्स कौन हैं?

बॉलीवुड डीवा दीपिका पादुकोण डेविड बेकहम और Dua लीपा जैसे सितारों के साथ प्रेजेंटर की भूमिका निभाएंगी।

बाफ्टा 2024 में ये हैं कुछ खास प्रेजेंटर्स एडजोआ एंडोह, एंड्रयू स्कॉट, ब्राइस डलास हॉवर्ड, कैलम टर्नर, केट ब्लैंचेट, चिवेटेल एजियोफोर, डेज़ी एडगर जोन्स, डेरिल मैककॉर्मैक, डेविड बेकहम, दीपिका पादुकोण, दुआ लीपा, एम्मा कोरिन, गिलियन एंडरसन, हिमेश पटेल , ह्यूग ग्रांट, इदरीस एल्बा, इंदिरा वर्मा, जेम्स मार्टिन, जैक ओकोनेल, कीगनमाइकल की, किंग्सले बेनअदिर, लिली कोलिन्स, मारिसा अबेला, रेबेका फर्ग्यूसन, शीला अतिम, टेलर रसेल।

BAFTA 2024 की नॉमिनेशन लिस्ट में कौन है आगे?

क्रिस्टोफर नोलन की “Oppenheimer” 13 नॉमिनेशंस के साथ सबसे आगे है। उसके बाद दूसरे नंबर पर “Poor Things को 11 नॉमिनेशंस मिले हैंकिलर्स ऑफ़ द फ्लावर मूनऔरद जोन ऑफ इंटरेस्टनौनौ नामांकन के साथ बराबरी पर हैं।बार्बीऔरसाल्टबर्नको पांच नॉमिनेशंस मिले हैं।

Source link

Most Popular

To Top