उद्योग/व्यापार

Axis Bank ने शॉपर्स स्टॉक के साथ मिलकर लॉन्च किया नया क्रेडिट कार्ड, जानिए इस कार्ड पर यूजर्स को मिलेंगे क्या-क्या फायदे

Axis Bank ने शॉपर्स स्टॉक के साथ मिलकर लॉन्च किया नया क्रेडिट कार्ड, जानिए इस कार्ड पर यूजर्स को मिलेंगे क्या-क्या फायदे

आप फैमिली के लिए ड्रेसेज और ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो एक्सिस बैंक और Shoppers Stop का को-ब्रांडेड कार्ड आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। एक्सिस बैंक शॉपर्स स्टॉप क्रेडिट कार्ड कई तरह के बेनेफिट्स और फीचर्स ऑफर करता है। इनमें शॉपिंग पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स, फ्यूल सरचार्ज से छूट और डाइनिंग से जुड़े बेनेफिट्स शामिल हैं। एक्सिस बैंक के प्रेसिडेंट एवं हेड (कार्ड एंड पेमेंट्स) संजीव मोघे ने कहा कि इससे एक्सिस बैंक को रिटेल कंज्यूमर्स के बीच अपनी पैठ बढ़ाने में मदद मिलेगी।

शॉपर्स स्टॉक के सीईओ और ईडी कविंद्र मिश्रा ने कहा, “इस सहयोग से हम शॉपिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाना चाहते हैं। हम अपने वैल्यूड कस्टमर्स को एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स, प्रिविलेज और बैंकिंग सर्विसेज देना चाहते हैं। हमें भरोसा है कि इस पार्टनरशिप से शॉपिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।” इस क्रेडिट कार्ड के तहत कार्ड होल्डर को ‘शॉपर्स स्टॉप फर्स्ट सिटीजन क्लब गोल्डेन ग्लो’ मेंबरशिप मिलेगी।

इस क्रेडिट कार्ड के यूजर्स शॉपर्स स्टॉप के सभी स्टोर और ऑनलाइन खरीदारी पर प्वाइंट्स हासिल कर सकेंगे और उसे रिडीम कर सकेंगे। हर 34 रुपये के पर्चेज पर कंपनी 1 रिवॉर्ड प्वाइंट देगी। शॉपर्स स्टॉक के एक्सक्लूसिव ब्रांड्स पर 2 फीसदी अतिरिक्त रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलेंगे। इसके अलावा यूजर्स को शॉपर्स स्टॉप के 2,250 रुपये के कंप्लीमेंटरी वाउचर्स मिलेंगे। इसे शॉपर्स स्टॉप और होमस्टॉप पर रिडीम किया जा सकता है।

क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को शॉपर्स स्टॉप के प्राइवेट लेवल ब्रांड्स की हर 2000 रुपये की खरीदारी पर 20 फर्स्ट सिटीजनशिप प्वाइंट्स मिलेंगे। यूजर को ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर हर 200 रुपये की खरीदारी पर अनिलिमिटेड 12 फर्स्ट सिटीजन प्वाइंट मिलेंगे। शॉपिंग के बेनेफिट्स के अलावा कार्डहोल्डर को ईजीडिनर पर डिस्काउंट भी मिलेगा। यूजर को ईजीडिनर पर न्यूनतम 2,500 रुपये की ट्रांजेक्शन वैल्यू पर एक महीना में 15 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। यह 500 रुपये तक हो सकता है।

इस क्रेडिट कार्ड के लिए ज्वाइनिंग फीस 500 रुपये है। रिन्यूएल फीस 500 रुपये है। यूजर्स के कुल 1 लाख रुपये या इससे ज्यादा खर्च कार्ड के जरिए करने पर यह फीस माफ हो जाएगी। आउटस्टैंडिंग बैलेंस को कैरी-फॉरवर्ड करने पर इंटरेस्ट हर महीने 3.6 फीसदी होगा। यह सालाना करीब 52.86 फीसदी होगा। लेट पेमेंट फीस 1,200 रुपये तक है। यह आउस्टैंडिंग अमाउंट पर निर्भर करेगा।

Source link

Most Popular

To Top