उद्योग/व्यापार

Aurobindo Pharma Q3 Result : दिसंबर तिमाही में 90% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में 15% का उछाल

Aurobindo Pharma Q3 Result : इंडियन फार्मास्युटिकल कंपनी अरबिंदो फार्मा ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 90.6 फीसदी बढ़ा है। इस दौरान कंपनी ने 936.2 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि में 491.2 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 0.08 फीसदी की मामूली गिरावट आई है और यह 1002 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

FY24 की तीसरी तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू 7,351.7 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की तिमाही के 6,407 करोड़ रुपये से 14.7 फीसदी अधिक है। कंपनी का EBITDA 1601 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 954.4 करोड़ रुपये था। EBITDA मार्जिन एक साल पहले की अवधि में 14.9 फीसदी के मुकाबले 21.8 फीसदी था।

अमेरिकी फॉर्मूलेशन रेवेन्यू सालाना आधार पर 28.9 फीसदी बढ़कर 45.1 करोड़ डॉलर और यूरोप फॉर्मूलेशन रेवेन्यू सालाना आधार पर 1.6 फीसदी बढ़कर 193 मिलियन यूरो रहा। Q3FY24 में अमेरिका में स्पेशलिटी और इंजेक्टेबल्स का रेवेन्यू करीब 11.2 करोड़ डॉलर (कुल अमेरिकी राजस्व का 25 फीसदी) था। प्रोफार्मा बेसिस पर ग्लोबल स्पेशलिटी और इंजेक्टेबल्स का रेवेन्यू करीब 15 करोड़ डॉलर था। कंपनी ने Q3FY24 में USFDA के साथ 7 ANDA दाखिल किए।

अरबिंदो फार्मा ने तिमाही के दौरान 4 स्पेशलिटी और इंजेक्टेबल प्रोडक्ट्स सहित 21 प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं और तिमाही के दौरान 7 स्पेशलिटी और इंजेक्टेबल प्रोडक्ट्स सहित 16 एएनडीए के लिए मंजूरी प्राप्त की है।

Source link

Most Popular

To Top