उद्योग/व्यापार

Asian Paints Q4 Results: मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 1.3% बढ़कर ₹1275 करोड़, ₹33.30 के डिविडेंड का ऐलान

Asian Paints Q4 Results: मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 1.3% बढ़कर ₹1275 करोड़, ₹33.30 के डिविडेंड का ऐलान

Asian Paints March Quarter Results: एशियन पेंट्स ने 9 मई को मार्च 2024 तिमाही और वित्त वर्ष 2024 के लिए वित्तीय नतीजे जारी किए। मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 1,275.3 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले की समान तिमाही के 1258.41 करोड़ रुपये के मुनाफे से 1.3 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 0.64 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 8,730.76 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 8,787.34 करोड़ रुपये था। कंपनी का EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 170 बीपीएस घटकर 21.1 प्रतिशत हो गया है।

वित्त वर्ष 2024 में एशियन पेंट्स का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर करीब 3 प्रतिशत बढ़कर 35,494.73 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 34,488.59 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष के दौरान शुद्ध मुनाफा 32.4 प्रतिशत बढ़कर 5,557.69 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 4,195.33 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की कंसोलिडेटेड शुद्ध बिक्री सालाना आधार पर 3 प्रतिशत बढ़कर 35382 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले यह 34367.8 करोड़ रुपये थी।

33.30 रुपये का डिविडेंड घोषित

Asian Paints के बोर्ड ने अक्टूबर 2023 में घोषित 5.15 रुपये प्रति शेयर के इंटरिम डिविडेंड के अलावा, वित्त वर्ष 2024 के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 28.15 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। इसका अर्थ है कि वित्त वर्ष 2024 के लिए कुल 33.30 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की गई है। इस पर कंपनी की 78वीं सालाना आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी। यह बैठक 25 जून को होगी। मंजूरी मिल जाने पर डिविडेंड का भुगतान 27 जून को या उसके बाद किया जाएगा।

डिविडेंड के लिए कंपनी ने 11 जून को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

SBI Q4 Results: मार्च तिमाही में 24% बढ़ा मुनाफा, डिविडेंड का ऐलान

Source link

Most Popular

To Top