उद्योग/व्यापार

Asian Paints ने लॉन्च किया नियो भारत लेटेक्स पेंट, बढ़ती मांग का फायदा उठाने के लिए नई पहल

Asian Paints share price : पेंट सेक्टर की मार्केट लीडर कंपनी एशियन पेंट्स ने बढ़ती मांग का फायदा उठाने के लिए नियो भारत लेटेक्स पेंट (Neo Bharat Latex Paint) लॉन्च किया है। बढ़ते शहरीकरण और बढ़ती डिस्पोजेबल इनकम के बीच इस सेक्टर में मजबूत ग्रोथ की संभावना है। इसका फायदा उठाने के लिए कंपनी ने नई कैटेगरी में एंट्री की है। इससे कंपनी को अधिक बाजार हिस्सेदारी हासिल करने में मदद मिलेगी। आज 15 अप्रैल को एशियन पेंट्स के शेयरों में 0.42 फीसदी की गिरावट आई है। यह स्टॉक BSE पर 2,843.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

नए लॉन्च पर Asian Paints के CEO का बयान

एशियन पेंट्स कंज्यूमर्स के लिए 1,000 से अधिक शेड्स ऑफर करती है। कंपनी ने नए सेगमेंट को किफायती बनाने का दावा किया है। एशियन पेंट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO अमित सिंगल ने कहा, “नियो भारत लेटेक्स पेंट एशियन पेंट्स के अब तक के सबसे अहम लॉन्चों में से एक है। इस प्रोडक्ट के साथ हम एक पूरी तरह से नई कैटेगरी ऑफर करके इंडस्ट्री में क्रांति ला रहे हैं, जिससे यह पूरे भारत में कंज्यूमर्स के लिए अधिक एक्सेसेबल हो जाएगा।

Asian Paints ने विराट कोहली को बनाया ब्रांड एंबेसडर

Asian Paints ने नए लॉन्च के लिए क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली को ब्रांड एंबेसडर बनाया है। सिंगल ने कहा, “ब्रांडेड सॉल्यूशन के साथ अनऑर्गेनाइज सेगमेंट में एंट्री करके हमारा लक्ष्य मार्केट का विस्तार करना और मार्केट लीडर के रूप में कैटेगरी ग्रोथ को बढ़ावा देना है।”

बढ़ते कंपटीशन के बीच Asian Paints की नई पहल

Asian Paints ने यह ऐलान ग्रासिम इंडस्ट्रीज के ‘बिरला ओपस’ ब्रांड के तहत पेंट बाजार में कदम रखने के एक महीने से अधिक समय के बाद किया है। बिड़ला ओपस के लॉन्च के माध्यम से ग्रासिम का लक्ष्य डेकोरेटिव पेंट मार्केट में दूसरा स्थान हासिल करना है, जिस पर वर्तमान में एशियन पेंट्स का दबदबा है। इसके चलते कई ब्रोकरेज फर्मों ने बढ़ते कंपटीशन की चिंताओं के बीच एशियन पेंट्स के लिए सतर्क आउटलुक जारी किया है।

पिछले महीने पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (PIL) ने भी हैशा पेंट्स की शुरुआत के साथ डेकोरेटिव पेंट मार्केट में कदम रखा। इस सेक्टर में शुरुआत में कुछ ही कंपनियों का दबदबा था, हालांकि अब कई बड़ी कंपनियों ने इसमें एंट्री की है।

कैसा रहा है Asian Paints के शेयरों का प्रदर्शन

Asian Paints का मार्केट कैप वर्तमान में 2,72,752.69 करोड़ रुपये है। इसका 52-वीक हाई 3,566.90 रुपये और 52-वीक लो 2,777 रुपये है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन फ्लैट रहा है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसमें 8 फीसदी की गिरावट आई है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 16 फीसदी टूट चुके हैं। पिछले एक साल में भी इसका प्रदर्शन फ्लैट है। वहीं, पिछले 4 सालों में इसके निवेशकों को 86 फीसदी का रिटर्न मिला है।

Source link

Most Popular

To Top