उद्योग/व्यापार

Ashok Leyland ने TVS Trucks में लगाए ₹25 करोड़, बदले में 49.9% हिस्सेदारी की बनी मालिक

कमर्शियल व्हीकल मेकर अशोक लीलैंड लिमिटेड (Ashok Leyland) ने टीवीएस ट्रक्स एंड बसेस प्राइवेट लिमिटेड (TVS Trucks) में 25 करोड़ रुपये का निवेश किया है और बदले में 49.9% हिस्सेदारी खरीदी है। इस बारे में कंपनी ने शेयर बाजारों को 23 फरवरी को सूचना दी। एक्सचेंज फा​इलिंग में अशोक लीलैंड ने कहा कि कंपनी ने TVS Trucks and Buses Private Limited में 24.95 करोड़ रुपये निवेश किए हैं। बदले में TVS Trucks की 49.9% शेयरहोल्डिंग मिली है। 13 जून, 2023 को इनकॉरपोरेट हुई टीवीएस ट्रक्स, ऑटोमोटिव डीलरशिप कारोबार में है।

टीवीएस ट्रक्स, अशोक लीलैंड और टीवीएस मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के बीच एक जॉइंट वेंचर है, जिसमें टीवीएस मोबिलिटी की 50.1% हिस्सेदारी है। अशोक लीलैंड कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली एक दिग्गज कंपनी है। वित्त वर्ष 2024 की दिसंबर तिमाही में इसका शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 60.5% बढ़कर 580 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने एक साल पहले समान तिमाही में 357 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। दिसंबर 2023 तिमाही में अशोक लीलैंड का रेवेन्यू सालाना आधार पर 2.7% की वृद्धि के साथ 9,273 करोड़ रुपये दर्ज किया किया। एक साल पहले यह 9,030 करोड़ रुपये था। दिसंबर तिमाही में EBITDA 12 प्रतिशत बढ़कर 1,114 करोड़ रुपये रहा।

एक साल में 24% उछला अशोक लीलैंड शेयर

अशोक लीलैंड लिमिटेड के शेयर की बात करें तो पिछले एक साल में इसने निवेशकों को 23.71 प्रतिशत का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप वर्तमान में 51000 करोड़ रुपये है। 23 फरवरी को शेयर बीएसई पर 0.55% की बढ़त के साथ 174 रुपये पर बंद हुआ। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 191.45 रुपये और निचला स्तर 133.10 रुपये है। अशोक लीलैंड शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 191.40 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 156.60 रुपये है। सर्किट लिमिट 10 प्रतिशत है।

Union Bank of India का QIP हुआ फुली सब्सक्राइब, जानिए कितना इश्यू प्राइस हुआ मंजूर

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Most Popular

To Top