उद्योग/व्यापार

Arvind Kejriwal Arrest: केजरीवाल की गिरफ्तारी के मुद्दे पर एक हुआ I.N.D.I.A. गुट, चुनाव आयोग पहुंचे विपक्षी नेता

Arvind Kejriwal Arrest: केजरीवाल की गिरफ्तारी के मुद्दे पर एक हुआ I.N.D.I.A. गुट, चुनाव आयोग पहुंचे विपक्षी नेता

Arvind Kejriwal Arrest: कांग्रेस (Congress), तृणमूल कांग्रेस (TMC) और कई दूसरे विपक्षी दलों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के मद्देनजर शुक्रवार को चुनाव आयोग का रुख किया और ये अपील की कि वो विपक्षी नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों के ‘‘दुरुपयोग’’ को रोकने के लिए हस्तक्षेप करे। चुनाव आयोग से मुलाकात करने वाले विपक्षी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने यह दावा किया कि जांच एजेंसियों का दुरुपयोग लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) में मिलने वाला बराबर का मौका खत्म करना है, जिसका चुनाव की निष्पक्षता और स्वतंत्रता पर असर पड़ता है।

इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के नेता केसी वेणुगोपाल और अभिषेक सिंघवी, तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओब्रायन और नदीमुल हक, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPIM) के महासचिव सीताराम येचुरी, समाजवादी पार्टी के सांसद जावेद अली खान, आम आदमी पार्टी के सांसद संदीप पाठक, द्रमुक के पी विल्सन और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के जितेंद्र अव्हाण शामिल थे।

‘ये संविधान की मूल संरचना से जुड़ा है’

आयोग के सामने इस प्रतिनिधिमंडल ने विपक्षी नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई का ब्यौरा दिया और आरोप लगाया कि सिर्फ विपक्ष के नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है।

सिंघवी ने मीडिया से कहा, “हमने चुनाव आयोग के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी की विस्तृत चर्चा की है। हमने चुनाव आयोग के सामने इस बात को रखा है कि यह किसी व्यक्ति या किसी पार्टी के बारे में नहीं है, बल्कि यह संविधान की मूल संरचना से जुड़ा है।”

उनका कहना था, “जब चुनाव के लिए समान अवसर वाली स्थिति की जरूरत होती है, तब आप एजेंसियों का दुरुपयोग करते हैं, तो इसका असर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव और आखिरकार लोकतंत्र पर पड़ता है।’’

सिंघवी ने कहा, ‘‘इस मामले में हमने चुनाव आयोग से हस्तक्षेप करने को कहा है।’’

कांग्रेस के बैंक अकाउंट फ्रीज का मामला भी उठाया

वरिष्ठ वकील ने कहा कि आजाद भारत के 75 साल के इतिहास में पहली बार किसी मौजूदा मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया है, जबकि सबसे पुरानी और सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस के बैंक अकाउंट ‘फ्रीज’ कर दिए गए।

सिंघवी ने कहा, “अगर चुनाव आयोग पुलिस महानिदेशक, सचिव को बदल सकता है तो वह इन एजेंसियों पर नियंत्रण क्यों नहीं रखता?”

उन्होंने कहा, “हमने विपक्षी नेताओं के खिलाफ एजेंसियों के दुरुपयोग के सबूत दिए हैं।” उन्होंने दावा किया कि एजेंसियों की कार्रवाई हो रही है और सत्ता पक्ष के किसी नेता के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती।

डेरेक ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तानाशाह की तरह व्यवहार कर रहे हैं।

Source link

Most Popular

To Top