वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार (Arjun Award) के लिया चुना गया है। शमी ने 2013 में भारतीय टीम में डेब्यू किया था और पिछले कुछ से सालों से लगातार अच्छे प्रदर्शन के चलते वह भारतीय गेंदबाजी की मुख्य ताकत बन गए हैं। हाल ही में हुए वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। 33 वर्षीय शमी वर्ल्ड कप के पहले 4 मैच में अंतिम 11 खिलाड़ियों में जगह नहीं बना पाए थे, लेकिन उसके बाद उन्होंने सिर्फ 7 मैचों में 24 विकेट चटकाए और भारत को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
शमी के अलावा 26 अन्य खिलाड़ियों को भी इस साल अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इनमें पुरुष हॉकी खिलाड़ी कृष्ण बहादुर पाठक और सुशीला चानू, तीरंदाज ओजस प्रवीण देवताले और अदिति गोपीचंद स्वामी, मुक्केबाज मोहम्मद हुसामुद्दीन, शतरंज खिलाड़ी आर वैशाली, गोल्फर दीक्षा डागर, निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, पहलवान अंतिम पंघाल और टेबल टेनिस खिलाड़ी अयहिका मुखर्जी आदि शामिल हैं।
वहीं 2 खिलाडियों को साल ‘खेल रत्न’पुरस्कार के लिए चुना गया है। इसमें सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी शामिल हैं। यह दोनों बैंडमिंटन खिलाड़ी हैं।‘खेल रत्न’, भारत का सबसे बड़े खेल पुरस्कार है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आगामी नौ जनवरी को राष्ट्रपति भवन में खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान करेंगी। हर साल राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए विशेष आयोजन होता रहा है। अर्जुन अवार्ड पाने वाले सभी 26 खिलाड़ियों के नाम को आप नीचे देख सकते हैं-
अर्जुन अवॉर्ड 2023 की लिस्ट (Arjun Award 2023 list)
मोहम्मद शमी – क्रिकेट
अजय कुमार – ब्लाइंड क्रिकेट
ओजस प्रवीण देवताले – तीरंदाजी
अदिति गोपीचंद स्वामी – तीरंदाजी
श्रीशंकर – एथलेटिक्स
पारुल चौधरी – एथलेटिक्स
मोहम्मद हुसामुद्दीन – बॉक्सर
आर वैशाली – शतरंज
सुशीला चानु – हॉकी
कृष्ण बहादुर पाठक – हॉकी
पवन कुमार – कबड्डी
रितु नेगी – कबड्डी
नसरीन – खो-खो
पिंकी – लॉन बॉल्स
ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर – शूटिंग
ईशा सिंह – शूटिंग
हरिंदर पाल सिंह – स्क्वैश
अयहिका मुखर्जी – टेबल टेनिस
सुनील कुमार – रेसलिंग
अंतिम पंघाल – रेसलिंग
रोशीबिना देवी – वुशु
शीतल देवी – पैरा आर्चरी
प्राची यादव – पैरा कैनोइंग
अनुश अग्रवाल – घुड़सवारी
दिव्यकृति सिंह – घुड़सवारी ड्रेसेज
दीक्षा डागर – गोल्फ