उद्योग/व्यापार

Apollo Tyres में ब्लॉक डील के जरिए बिके 2.25 करोड़ शेयर, कीमत 6% तक उछली

Apollo Tyres Share Price: 22 मई को अपोलो टायर्स के शेयर में इंट्रा डे में करीब 6 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली। एक ब्लॉक डील में कंपनी के 2.25 करोड़ शेयरों या 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री हुई है। यह बिक्री Warburg Pincus की इकाई White Iris Investment की ओर से किए जाने के कयास हैं। एक दिन CNBC Awaaz की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि White Iris Investment, अपोलो टायर्स में 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने वाली है।

अपोलो टायर्स का शेयर सुबह बीएसई पर बढ़त के साथ 500.35 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से करीब 6 प्रतिशत तक उछलकर 510 रुपये के हाई तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 31100 करोड़ रुपये है। कंपनी में मार्च 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 37.36 प्रतिशत और पब्लिक शेयरहोल्डर्स की 62.64 प्रतिशत थी।

दिसंबर 2023 में भी बेची थी हिस्सेदारी

इससे पहले Warburg Pincus की इकाई की ओर से अपोलो टायर्स में शेयर बिक्री हो चुकी है। दिसंबर 2023 में White Iris Investment ने कई ब्लॉक डील्स के जरिए अपोलो टायर्स में 4.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची थी और 1,281 करोड़ रुपये हासिल किए थे। ताजा शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक, White Iris Investment की अपोलो टायर्स में हिस्सेदारी 3.54 प्रतिशत है।

Apollo Tyres का क्यू4 में मुनाफा 14% गिरा

Apollo Tyres का मार्च 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 14 प्रतिशत गिरकर 354 करोड़ रुपये रह गया। ​मार्च 2023 तिमाही में यह 410 करोड़ रुपये था। कंपनी का रेवेन्यू मार्च 2024 तिमाही में 6,258 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 6,247 करोड़ रुपये था।

Source link

Most Popular

To Top