उद्योग/व्यापार

Amitabh Bachchan ने मुबई में पहली बार किया टनल से सफर, कहा – ‘चमत्कार’, देखें वीडियो

Amitabh Bachchan ने मुबई में पहली बार किया टनल से सफर, कहा – ‘चमत्कार’, देखें वीडियो

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया में हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। उनकी तगड़ी फैन फॉलोविंग भी है। यह वजह है कि सोशल मीडिया में कुछ भी शेयर करते ही उनकी पोस्ट वायरल होने लगती है। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है। जिसे देखकर हर कोई हैरान है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने मुंबई में समुद्र के अंदर बने देश के पहले टनल की यात्रा की। इस यात्रा के दौरान बिग बी काफी आश्चर्यचकित नजर आए। अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए इस यात्रा का एक वीडियो और अपना पूरा अनुभव भी शेयर किया।

वीडियो में अमिताभ बच्चन अपनी कार के जरिए टनल से जाते हुए नजर आ रहे हैं। वह कार की पिछली सीट पर बैठकर टनल का नजारा ले रहे हैं। टनल को देखकर आश्चर्यचकित हुए अमिताभ ने वीडियो को कैप्शन दिया, ‘पहली बार टनल में गया, हाजी अली से पहले प्रवेश करें और मरीन ड्राइव के आधे रास्ते से बाहर…चमत्कार।

इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रीट्वीट और कमेंट्स की बौछार शुरू हो गई। कई यूजर्स ने इंफ्रास्ट्रक्टर के लिए सरकार की सरहाना की है। वहीं कुछ यूजर्स ने अमिताभ बच्चन से अटल सेतु पर यात्रा करने की भी अपील की है। एक यूजर ने लिखा है कि इस टनल के निर्माण के लिए महाराष्ट्र सरकार और नितिन गडकरी जी को धन्यवाद। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि मुझे खुशी है कि आपको यह टनल पसंद आईष वास्तव में मुंबई की आधुनिक सड़कें अन्य जगह के मुकाबले बेहतर हैं। इसे शेयर करने के लिए बच्चन सर धन्यवाद। एक अन्य यूजूर ने लिखा है कि सर अटल टनल जरूर ट्राई करें।

बता दें कि मुंबई कोस्टल रोड प्रोजेक्ट के पहले चरण का उद्घाटन हो चुका है। 14,000 करोड़ की लागत से बने कोस्टल रोड से वर्ली से मरीन ड्राइव का 9 किमी का सफर अब महज 7 से 8 मिनट में पूरा हो जाता है। पहले वर्ली से मरीन ड्राइव जाने के लिए 45 मिनट से अधिक समय लगता था। हालांकि इस प्रोजेक्ट का दूसरा चरण 15 मई तक पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। जिसमें मरीन ड्राइव से वर्ली तक दो लेन और आसपास के क्षेत्र में आने वाली अन्य सुविधाएं शामिल हैं। जिससे यात्रा का समय मौजूदा एक घंटे से घटकर मुश्किल से 10 मिनट रह जाएगा। कोस्टल रोड को बांद्रा वर्ली ली लिंक से जोड़ा जा रहा है। इसके बाद मरीन ड्राइव से सीधे बांद्रा जाया जा सकेगा।

Source link

Most Popular

To Top