उद्योग/व्यापार

Akzo Nobel Dividend: पेंट कंपनी देगी 25 रुपये का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डिटेल

अगर आप डिविडेंड के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। पेंट और कोटिंग्स बनाने वाली कंपनी अक्ज़ो नोबेल इंडिया लिमिटेड ने आज 16 मई को डिविडेंड का ऐलान किया है। बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्रति इक्विटी शेयर ₹25 के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। हालांकि, इसे आगामी 70वीं एनुअल जनरल मीटिंग में शेयरधारकों के अप्रुवल की जरूरत होगी। कंपनी ने इसके साथ ही तिमाही नतीजों की घोषणा भी की है। कंपनी के शेयरों में आज 0.34 फीसदी की मामूली तेजी आई है। यह स्टॉक BSE पर 2560.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 11,660 करोड़ रुपये हो गया है।

Akzo Nobel Dividend से जुड़ी डिटेल

अक्ज़ो नोबेल इंडिया के बोर्ड ने इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा भी कर दी है। इस डिविडेंड के लिए शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए 25 जुलाई 2024 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया गया है। हालिया डिविडेंड के साथ 2023-24 के लिए कुल डिविडेंड ₹75 प्रति शेयर हो जाएगा, जिसमें ₹50 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड भी शामिल है। अक्ज़ो नोबेल इंडिया लिमिटेड ने 30 अगस्त 2000 से अब तक 30 डिविडेंड घोषित किए हैं। मौजूदा शेयर प्राइस पर अक्ज़ो नोबेल इंडिया लिमिटेड का डिविडेंड यील्ड 3.52 फीसदी है।

कैसे रहे Akzo Nobel के तिमाही नतीजे

FY24 की जनवरी-मार्च तिमाही में अक्जो नोबेल इंडिया का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़कर 108.7 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि पिछले साल की समान तिमाही में इसे 95.4 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 2.3 फीसदी बढ़कर 973.4 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 951.4 करोड़ रुपये था।

तिमाही के दौरान कंपनी का EBITDA पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के ₹154.7 करोड़ से 4.5 फीसदी बढ़कर इस वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में ₹161.7 करोड़ हो गया। तिमाही में EBITDA मार्जिन 16.6 फीसदी रहा, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 16.3 फीसदी था।

Source link

Most Popular

To Top