उद्योग/व्यापार

Akums Drugs IPO : फार्मा कंपनी कहां करेगी फंड का इस्तेमाल, जानिए कंपनी के बारे में

Akums Drugs IPO : फार्मा कंपनी कहां करेगी फंड का इस्तेमाल, जानिए कंपनी के बारे में

Akums Drugs IPO : एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Akums Drugs and Pharmaceuticals) अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। ड्राफ्ट पेपर्स के मुताबिक इस आईपीओ के तहत 680 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 1.86 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी। मनीकंट्रोल ने सबसे पहले यह खुलासा किया था कि Akums Drugs साल 2024 में लिस्टिंग की योजना बना रही है।

Akums Drugs IPO से जुड़ी डिटेल

OFS में शेयर बेचने वालों में संजीव जैन, संदीप जैन और रूबी क्यूसी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड हैं। कंपनी प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 136 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। यदि ऐसा प्लेसमेंट किया जाता है, तो नए इश्यू का आकार कम हो जाएगा।

Akums Drugs कहां करेगी फंड का इस्तेमाल

आईपीओ से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, कंपनी फंड के जरिए वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करेगी। फंड का उपयोग अधिग्रहण के माध्यम से इनऑर्गेनिक ग्रोथ इनिशिएटिव को आगे बढ़ाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी किया जाएगा। ICICI सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया और एंबिट प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के रनिंग लीड मैनेजर हैं।

Akums Drugs के बारे में

एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड की स्थापना साल 2004 में हुई है। अकुम्स एक फार्मास्युटिकल कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन (CDMO) है। कंपनी भारत और विदेशों में फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट्स और सर्विसेज की एक विस्तृत रेंज ऑफर करती है। 30 सितंबर 2023 तक कंपनी के प्रमुख क्लाइंट्स में एलेम्बिक फार्मास्यूटिकल्स, अल्केम लेबोरेटरीज, सिप्ला, डाबर इंडिया, डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज आदि शामिल हैं।

Source link

Most Popular

To Top