उद्योग/व्यापार

Air India Express के CEO ने कहा, अगले कुछ दिनों में फ्लाइट्स की संख्या कम करेगी एयरलाइन

एयर इंडिया एक्सप्रेस के CEO आलोक सिंह ने बताया कि एयरलाइन अगले कुछ दिनों में फ्लाइट्स की संख्या कम करेगी। उनके मुताबिक, केबिन क्रू स्टाफ द्वारा सामूहिक रूप से छुट्टी पर चले जाने की वजह से यह फैसला लिया गया है। इस वजह से एयरलाइन की 90 से भी ज्यादा फ्लाइट्स को रद्द किया गया है और पूरे नेटवर्क पर उसका ऑपरेशन प्रभावित हुआ है।

90 से भी ज्यादा फ्लाइट्स पर पड़ा असर

CEO की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ‘पिछले एक दिन में हमारे 100 से भी ज्यादा केबिन क्रू मेंबर्स ने आखिरी वक्त में सिक लीव लिया है, जिससे हमारा ऑपरेशन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। छुट्टी लेने वाले ज्यादातर एंप्लॉयीज L-1 रोल वाले हैं, लिहाजा इसका असर अलग-अलग तरीके से देखने को मिला और 90 से भी ज्यादा फ्लाइट्स बाधित हुईं। ‘

‘अगर कोई दिक्कत है’

सिंह ने संबंधित पक्षों को कहा है कि बातचीत के लिए दरवाजे खुले हैं। उन्होंने एंप्लॉयीज की चिंता दूर करने के लिए उनके साथ बातचीत शुरू करने का न्योता भी दिया। उन्होंने सीनियर केबिन क्रू के समर्पण की तारीफ भी की। उन्होंने कहा, ‘ अगर कुछ ऐसी चिंताएं जिन्हें दूर करने की जरूरत है, तो कंपनी का मैनेजमेंट इसके लिए बातचीत करने को हमेशा तैयार है।’

Source link

Most Popular

To Top