आसमान से गिरे खजूर में अटके वाली कहावत तो आपने कई बार सुनी ही होगी। एयर कनाडा में ट्रैवल करने वालों ने तो इसे अपनी आंखों से साक्षात देखा। लेकिन आदमी आसमान से नहीं बल्कि एयर कनाडा से गिरा और जमीन पर गिरकर चोटिल हो गया। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार एक यात्री दुबई जाने के लिए एयर कनाडा की उड़ान में चढ़ा था, लेकिन फ्लाइट के उड़ान भरने से पहले ही उसने छलांग लगा दी। यह घटना टोरंटो पियर्सन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की है। यात्री जांच के बाद सामन्य रूप से विमान में तो चढ़ा लेकिन फिर बोइंग 747 में अपनी सीट लेने के बजाय केबिन का दरवाजा खोल दिया। ऐसा करते ही वो सड़क पर 20 फीट नीचे गिर गया और उसे अज्ञात चोटें आईं। एयरलाइन को तुरंत पुलिस और अन्य इमरजेंसी सर्विसेस को बुलाना पड़ा।
लोगों की छह घंटे फ्लाइट हुई डिले
एयर कनाडा की वेबसाइट के अनुसार, यात्री के “स्टंट” की वजह से फ्लाइट छह घंटे लेट हो गई। एयरलाइन के एक स्पोकपर्सन ने ग्लोबल न्यूज को बताया कि हादसे के बाद के सारे प्रोसिजर को फॉलो किया गया। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक यह अभी तक कंफर्म नहीं हो पाया है कि यात्री को उसके अनियंत्रित व्यवहार के लिए गिरफ्तार किया गया है या नहीं और उसे कौन सी चोटें आई हैं।
एयर कनाडा से जुड़ा एक और हादसा