राजनीति

AICC ने अपनी छात्र शाखा एनएसयूआई के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की नियुक्ति की

AICC ने अपनी छात्र शाखा एनएसयूआई के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की नियुक्ति की

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने कांग्रेस की छात्र शाखा ‘नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया’ (एनएसयूआई) के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बृहस्पतिवार को नियुक्ति की।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने एनएसयूआई के आठ महासचिव और 48 सचिव की नियुक्ति की।
ये नियुक्तियां पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मंजूरी के बाद की गईं।

महासचिव पद पर नियुक्त किए गए लोगों में अहराज मुल्ला, अंकुश भटनागर, बी अनुलेखा, चुनू सिंह, कुणाल सहरावत, कबीर अहमद, नागेश करियप्पा और रोहित राणा शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



Source link

Most Popular

To Top