AGRA DM BDO FIGHT: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। यहां एक सरकारी मीटिंग के दौरान जिलाधिकारी (DM) और खंड विकास अधिकारी (BDO) के बीच तीखी झड़प हो गई। आरोप है कि मीटिंग के दौरान जिलाधिकारी ने बीडीओ को पेपरवेट फेंककर मारा। इस पर आक्रोशित बीडीओ ने कथित तौर पर डीएम के ऊपर जूता फेंक दिया। बताया जा रहा है कि जिले के जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी और खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) अनिरुद्ध सिंह चौहान के बीच हाथापाई हो गई। दोनों के बीच जमकर गाली-गलौच हुई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 9 फरवरी 2024 को सुबह करीब 10 बजे जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में शासन की प्राथमिक योजनाओं को लेकर मीटिंग चल रही थी। मीटिंग में मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह भी मौजूद थीं। इसके अलावा जिले के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे।
BDO के खिलाफ FIR दर्ज
मीटिंग के समय जिलाधिकारी सभी अफसरों से क्षेत्र की समस्या और विकास कार्यों के बारे में जानकारी हासिल कर रहे थे। इसके साथ ही कार्यों को दुरुस्त करने संबंधी जरूरी निर्देश भी दे रहे थे। सभी अधिकारी बारी-बारी से अपने क्षेत्र के बारे में जानकारी दे रहे थे। इस बीच जब खंड विकास अधिकारी अनिरुद्ध सिंह चौहान की भी बारी आई। BDO से DM ने सवाल किया कि नगला कली उजरई रोड पर पानी भरने की समस्या क्यों नहीं खत्म हो पा रही है? वहां तालाब बनाने के लिए किस तरह की तैयारी की गई है, ऐसे सवालों पर BDO भड़क गए और कहा कि सारे काम मैं ही करूंगा क्या? फिर अन्य सवालों का जवाब देने की जगह डीएम से अभद्रता करने लगे। जिलाधिकारी के साथ गलत व्यवहार करने के मामले में खंदौली के एडीओ पंचायत की ओर से बीडीओ के खिलाफ थाना रकाबगंज में मुकदमा दर्ज कराया है।
FIR में बताई गई बातों के अलावा यह भी कहा जा रहा है कि मीटिंग में डीएम ने पेपर वेट फेंका तो बीडीओ ने भी जूता चला दिया। सरकारी दफ्तर में चली इस जूतम-पैजार में फिलहाल बीडीओ पर 323, 504, 506 और 332 में FIR कराई गई है। ये धाराएं किसी को चोट पहुंचाने, पब्लिक सर्वेंट के काम में बाधा डालने से जुड़ी हुई हैं। अभी इस मामले में बीडीओ अनिरुद्ध चौहान की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।