राजनीति

Agneepath सैन्य भर्ती योजना को लेकर सरकार पर राहुल का निशाना : 1.5 लाख युवा हुए बेरोजगार

Agneepath सैन्य भर्ती योजना को लेकर सरकार पर राहुल का निशाना : 1.5 लाख युवा हुए बेरोजगार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को केंद्र सरकार की अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि पिछली प्रक्रिया के तहत जिन डेढ़ लाख युवाओं को नियुक्ति का वादा किया गया था, वे बेरोजगार और निराश हो गये।

गांधी ने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान उन युवाओं के साथ अपनी बातचीत को यूट्यूब पर पोस्ट किया, जो पिछली भर्ती प्रक्रिया में कथित तौर पर सफल रहे थे, लेकिन उन्हें नियुक्ति नहीं दी गई।

राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अग्निपथ घोटाले ने भारत के देशभक्तों के साथ धोखा किया है। 1.5 लाख युवाओं को पुरानी भर्ती से नियुक्ति का वादा कर बदले में बेरोजगारी और हताशा दी है।’’

गांधी ने कहा, ‘‘सरकार उन्हें या तो भर्ती करे या मुआवजा दे। हम रुकेंगे नहीं जब तक युवाओं को न्याय नहीं मिलेगा।’’
अग्निपथ योजना की घोषणा 14 जून, 2022 को की गई थी। इसमें साढ़े 17 से 21 वर्ष की आयु वर्ग के युवाओं को चार वर्षों के लिए भर्ती करने का प्रावधान है जिसमें से 25 प्रतिशत को 15 और वर्षों के लिए बनाए रखा जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



Source link

Most Popular

To Top