खेल

AFG vs UGA: गयाना में अफगानिस्तान की टीम का तूफान, दर्ज की T20 वर्ल्ड कप के इतिहास की चौथी सबसे बड़ी जीत

AFG vs UGA- India TV Hindi

Image Source : AP
AFG ने दर्ज की T20 वर्ल्ड कप की चौथी सबसे बड़ी जीत

AFG vs UGA T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के 9वें सीजन का आगाज धमाकेदार अंदाज में हुआ है। टूर्नामेंट के पांचवें मैच में अफगानिस्तान और युगांडा के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। बता दें, युगांडा अपने क्रिकेट इतिहास में पहली बार इस मेगा इवेंट में भाग ले रहा है, लेकिन उसे अपने पहले मैच में बड़ी हार का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर, अफगानिस्तान के खिलाफ भी उसका ये पहला इंटरनेशनल मैच था। 

गयाना में अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत  

अफगानिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर लगाया। अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। इस दौरान रहमानुल्लाह गुरबाज ने 45 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली। जिसमें 4 चौके और 4 छक्के लगाए। वहीं, इब्राहिम जादरान ने 46 गेंदों पर 70 रन जड़े। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 154 रन की साझेदारी हुई। इसके जवाब में युगांडा की टीम 58 रन पर ही ऑल आउट हो गई। 

T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में चौथी बार हुआ ऐसा 

अफगानिस्तान ने इस मैच को 135 रनों से अपने नाम किया। ये टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में रनों के अंतर से ये चौथी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले सिर्फ तीन बार ही टी20 वर्ल्ड कप में किसी टीम ने 120 या उससे ज्यादा रन के अंतर से मैच जीता था। टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है। श्रीलंका ने साल 2007 में केन्या को 172 रन के अंतर से हराया था। 

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत का अंतर

172 रन – श्रीलंका बनाम केन्या, जोहान्सबर्ग, 2007

130 रन – अफगानिस्तान बनाम स्कॉटलैंड, शारजाह, 2021
130 रन – साउथ अफ्रीका बनाम स्कॉटलैंड, द ओवल, 2009
125 रन – अफगानिस्तान बनाम युगांडा, गयाना, 2024
116 रन – इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान, कोलंबो आरपीएस, 2012

ये भी पढ़ें

अफगानिस्तान के 2 बल्लेबाजों ने रचा इतिहास, T20 वर्ल्ड कप में बाबर-रिजवान की जोड़ी को छोड़ा पीछे

SL vs SA मैच में बना बेहद खराब रिकॉर्ड, T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

Latest Cricket News

Source link

Most Popular

To Top