Aap Ki Adalat: इंडिया टीवी के चर्चित शो ‘आप की अदालत’ में भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कई विषयों पर खुलकर बात की। वहीं आप की अदालत में India Tv के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों का भी उन्होंने सामना किया। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तार को लेकर पूछे गए सवालों का भी जवाब दिया। एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने केजरीवाल की गिरफ्तार में ‘ईडी के दुरुपयोग’ पर बात की। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी के उन तमाम नेताओं के नाम भी गिना दिए जो इस समय जेल में हैं।
‘गिरफ्तारी करना ईडी का काम’
इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने जब उनसे पूछा कि क्या चुनाव के मौके पर एक मुख्यमंत्री को सलाखों के पीछे डालने के लिए ‘ईडी का दुरुपयोग’ किया गया? इसका जवाब देते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ‘मैं उनकी गिरफ्तारी के बारे में नहीं कहूंगा, क्योंकि यह ईडी का काम है। लेकिन मैं आपके जवाब में कुछ काउंटर सवाल पूछता हूं। मनीष सिसोदिया एक साल से जेल में हैं कि नहीं, क्या हल्ला किया था? लोगों ने राजघाट पर जाकर धरना दिया था। संजय सिंह छह महीने से जेल में हैं, सत्येन्द्र जैन दो साल से जेल में हैं। कोलकाता में जिस मंत्री से करोड़ों की रकम जब्त हुई वह जेल में है कि नहीं? वे ईडी और सीबीआई का भूत दिखाएंगे लेकिन उन्होंने क्या किया किया यह नहीं बताएंगे।’
जेल से चला सकते हैं सरकार?
उनसे जब यह पूछा गया कि क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार चला सकते हैं? तो रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ‘लोकतंत्र ईमानदारी से चलता है। यदि मैग्सेसे पुरस्कार विजेता, आईआईटी ग्रेजुएट और अन्ना हजारे का शिष्य ऐसी बात करेगा तो फिर ये तो बेशर्मी की पराकाष्ठा है और मैं क्या बोलूंगा?’ आगे उन्होंने कहा कि ‘मेरा केवल यह कहना है कि अब इस तरह के अहंकार और दंभ की राजनीति नहीं चलती। ये पब्लिक है सब जानती है। उन पर भरोसा रखें। यह कहना कि मैं अपनी सरकार जेल से चलाऊंगा, जो हमारे देश में पहले कभी नहीं हुआ। यह सब क्या है?’
यह भी पढ़ें-
Aap Ki Adalat: क्या केजरीवाल दे सकते हैं मोदी को चुनौती? रविशंकर प्रसाद ने खोल दिया चिट्ठा