राजनीति

राजनीति में 2G, 3G और 4G, सम्राट चौधरी ने समझाया सभी का मतलब, राहुल को बताया 4जी नेता

राजनीति में 2G, 3G और 4G, सम्राट चौधरी ने समझाया सभी का मतलब, राहुल को बताया 4जी नेता

Samrat Chaudhary

ANI

भाजपा नेता ने आगे कहा कि बिहार और देश की जनता 2024 में इन सभी लोगों का हिसाब देगी….लालू यादव 2005 से लगातार चुनाव हार रहे हैं, बीच-बीच में नीतीश कुमार उन्हें लाइफलाइन देते थे, लेकिन अब कोई देने वाला नहीं है उसे एक जीवन रेखा।

बिहार के डिप्टी सीएम और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने राजनीति में 2जी, 3जी और 4जी का मतलब समझाया है। उन्होंने कहा कि हमारा मानना ​​है कि 2जी का मतलब है 2 पीढ़ी के राजनेता, 3जी का मतलब है 3 पीढ़ी और 4जी का मतलब है 4 पीढ़ी के राजनेता है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी चौथी पीढ़ी के हैं। जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और आज राहुल गांधी, इन चारों ने देश को लूटने का काम किया…बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में राजनेताओं की दो पीढ़ियां हैं। वे दो पीढ़ियों को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। 

भाजपा नेता ने आगे कहा कि बिहार और देश की जनता 2024 में इन सभी लोगों का हिसाब देगी….लालू यादव 2005 से लगातार चुनाव हार रहे हैं, बीच-बीच में नीतीश कुमार उन्हें लाइफलाइन देते थे, लेकिन अब कोई देने वाला नहीं है उसे एक जीवन रेखा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने IGIMS में गरीबों को मुफ्त इलाज मुहैया कराने का निर्णय लिया, जिसके लिये हम कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में पूर्ण रूप से स्वास्थ्य सेवा बढ़े, इसके लिये हम लगातार कार्य कर रहे हैं। आयुष्मान भारत के जरिये बिहार में 1 करोड़ 80 लाख गरीब परिवार लाभन्वित होंगे। 

तेजस्वी यादव पर भाजपा ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जी “जन विश्वास यात्रा” निकाल रहे या “अपराधी विश्वास यात्रा?” वोटबैंक के लिए अंधे तेजस्वी यादव ने पत्रकार राजदेव रंजन यादव जी के खून के छींटे से रंगे हत्यारे के साथ मंच साझा कर गुंडाराज की झलक फिर से पेश की है। वोटबैंक के लिए ये समाज और सिद्धांत सब कुछ गिरवी रख देंगे! बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रदेश में हाल के वर्षों में आर्थिक गतिविधियां काफी बढ़ने का दावा करते हुए सोमवार को कहा कि राज्य में राजग सरकार द्वारा की गई नीतिगत पहल निश्चित रूप से 2024-2025 में अधिशेष राजस्व उत्पन्न करेगी। विधानसभा में2024-25 के बिहार बजट पर चर्चा के दौरान अपने संबोधन में वित्त विभाग भी संभालने वाले चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार राजकोषीय सुदृढ़ीकरण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य में राजग सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में अटूट प्रतिबद्धता के साथ बिहार के लोगों की सेवा करेगी। 

अन्य न्यूज़

Source link

Most Popular

To Top