यूएन के शीर्षतम अधिकारी ने बुधवार को जारी अपने एक वक्तव्य में पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प को मंगलवार को हुए चुनाव में स्पष्ट विजय दर्ज करने के लिए बधाई दी.
उन्होंने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अमेरिकी मतदाताओं की सक्रिय हिस्सेदारी की प्रशंसा की.
महासचिव ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र के बीच सहयोग, अन्तरराष्ट्रीय सम्बन्धों का एक अति-आवश्यक स्तम्भ है.
“संयुक्त राष्ट्र, आगामी प्रशासन के साथ सृजनात्मक ढंग से मिलकर काम करने के लिए तैयार है, ताकि हमारी दुनिया के समक्ष मौजूद नाटकीय चुनौतियों से निपटा जा सके.”
रचनात्मक सहयोग पर बल
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र के अध्यक्ष फ़िलेमॉन यैंग ने भी पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प को दूसरी बार चुनावों में जीत हासिल करने के लिए बधाई दी.
रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रम्प ने डेमोक्रेट पार्टी की उम्मीदवार व उपराष्ट्रपति को कमला हैरिस को इलैक्टोरल वोटों की दौड़ में हराया है, और सबसे अधिक लोकप्रिय मत भी हासिल किए हैं.
महासभा प्रमुख ने कहा कि यूएन जनरल असेम्बली के अध्यक्ष होने के नाते, मैं अमेरिका के साथ रचनात्मक सहयोग के लिए उत्सुक हूँ, जोकि इस संगठन का एक संस्थापक सदस्य है.
साथ ही, अमेरिका वैश्विक शान्ति, मानवाधिकारों और विकास प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.