विश्व

ग़ाज़ा में इसराइली हमलों की निन्दा, तुरन्त युद्ध ख़त्म किए जाने की पुकार

ग़ाज़ा में इसराइली हमलों की निन्दा, तुरन्त युद्ध ख़त्म किए जाने की पुकार

टोर वैनेसलैंड ने रविवार को जारी एक प्रैस वक्तव्य में क्षेत्र में लगातार भीषण होती स्थिति पर गम्भीर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा है कि ग़ाज़ा में भयावहता और भी सघन हो रही है और उत्तरी ग़ाज़ा में इसराइल के लगातार ताबड़तोड़ हमलों के बीच, विनाश के भीषण दृश्य नज़र आ रहे हैं और मानवीय संकट और भी बदतर हो रहा है.

उन्होंने बताया कि बीती रात बीएत लहिया में इसराइली हवाई हमलों में अनेक लोग मारे गए हैं.

जबकि इन हमलों से पहले भी उत्तरी ग़ाज़ा में इसराइल के अनेक भीषण हमले हुए हैं जिनके परिणामस्वरूप अनेक लोग हताहत हुए हैं और लोगों तक पहुँचाई जाने वाली मानवीय सहायता, लगभग पूरी तरह ठप हो चुकी है.

ग़ाज़ा में कोई भी जगह सुरक्षित नहीं

विशेष समन्वयक टोर वैनेसलैंड ने कहा, “मैं आम लोगों पर लगातार किए जा रहे हमलों की निन्दा करता हूँ. इस युद्ध को ख़त्म होना होगा और हमास के क़ब्ज़े में रखे गए बन्धकों को रिहा किया जाना होगा.”

उन्होंने कहा कि फ़लस्तीनी लोगों का विस्थापन बन्द होना चाहिए और, आम लोग जहाँ भी हों, उनकी रक्षा सुनिश्चित किया जाना ज़रूरी है. सथ ही मानवीय सहायता की आपूर्ति भी निर्बाध होनी चाहिए.

टोर वैनेसलैंड ने कहा, “आगे जो रास्ता नज़र आ रहा है, उसके लिए साहस, राजनैतिक इच्छाशक्ति और नए सिरे से संवाद की आवश्यकता है.”

“हमें यह ग़ाज़ा और इसराइल में तकलीफ़ें उठा रहे परिवारों की ख़ातिर करना होगा. युद्ध के तत्काल रुकना होगा.”

Source link

Most Popular

To Top