Uncategorized

लेबनान: UNIFIL ने एक ड्रोन को गिराया, सीमा-पार युद्ध गहराया

लेबनान: UNIFIL ने एक ड्रोन को गिराया, सीमा-पार युद्ध गहराया

संयुक्त राष्ट्र न्यूयॉर्क स्थित मुख्यालय में नियमित प्रैस वार्ता में, उप प्रवक्ता फ़रहान हक़ ने बताया है कि इस अज्ञात चालक रहित विमान (UAV) को नीचे गिराने के लिए, मानक प्रोटोकॉल का पालन किया गया और इलैक्ट्रॉनिक सुरक्षा तरीक़ों का सहारा लिया गया.

UNIFIL ने इस घटना की जाँच शुरू कर दी है.

इस अज्ञात ड्रोन को गिराने की यह घटना से पहले भी, सुरक्षा के लिए कुछ अन्य चिन्ताजक घटनाएँ हुई हैं, जिनमें हाल के दिनों में इसराइली गोलीबारी में, UNIFIL के कम से कम पाँच शान्तिरक्षक घायल हुए हैं, और UNIFIL की कुछ चौकियों व स्थानों को भी नुक़सान पहुँचा है.

इसराइली बलों ने, UNIFIL के एक ठिकाने पर अनेक राउंड गोलियाँ चलाई हैं, जिनमें कम से कम 15 यूएन शान्तिरक्षकों को धुएँ के प्रभावों का सामना पड़ा है जिनमें त्वचा और पाचक तंत्र सम्बन्धी समस्याएँ शामिल हैं.

सुरक्षा परिषद का शासनादेश (Mandate)

UNIFIL की स्थापना, सुरक्षा परिषद ने की थी जिसे वर्ष 2006 में इसराइल और हिज़बुल्लाह के बीच युद्धविराम की निगरानी करने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी.

इसमें दक्षिणी लेबनान से इसराइली सेनाओं की वापसी की पुष्टि करना और उस इलाक़े में लेबनान सरकार की सत्ता बहाल करने में मदद करना शामिल था.

इस मिशन का समुद्री कार्य बल (MTF), अक्टूबर 2006 से तैनात है. यह बल क्षेत्रीय जल में निगरानी करने में लेबनानी नौसेना की मदद करता है, लेबनान के तटीय क्षेत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है और समुद्री रास्ते से हथियारों या अन्य सामान को, लेबनान में अनाधिकृत तरीक़े से दाख़िल होने से रोकता है.

इस कार्यबल में पाँच जहाज़ और एक हैलीकॉप्टर शामिल हैं, जिन्हें विभिन्न देशों ने दान किया है.

वायु क्षेत्र का उल्लंघन

लेबनान के नक़ूरा में UNIFIL के मुख्यालय परिसर में हुए एक विस्फोट में हुए नुक़सान का दायरा.

इस बीच UNIFIL ने ख़बर दी है कि 8 अक्टूबर 2023 के बाद से इसराइली बलों ने, बुधवार को किसी एक दिन में, लेबनानी वायु क्षेत्र के सबसे अधिक उल्लंघन किए हैं, जिनकी संख्या 60 थी.

यूएन उप प्रवक्ता फ़रहान हक़ ने प्रैस वार्ता में बताया, “पूरे लेबनान में हमले दर्ज किए गए हैं, जिनमें बेक़ा घाटी, सिडॉन और नबादियेह भी शामिल हैं. इसराइल में हिज़बुल्लाह के हमले भी जार रहे हैं, जिनमें हैफ़ा भी शामिल है.”

इनके अतिरिक्त, पिछले 24 घंटों के दौरान, यूएन शान्तिरक्षकों ने, इसराइल और लेबनान के बीच सीमा रेखा – ब्लू लाइन के दोनों तरफ़ गोलीबारी सुनी है.

फ़रहान हक़ ने कहा कि UNIFIL के अभियान क्षेत्र में भी इसराइली बलों की कुछ सैन्य गतिविधियाँ जारी रही हैं. “ इस तरह की कुछ गतिविधि यूएन चौकियों के निकट भी हुई हैं जिनसे शान्तिरक्षों की सुरक्षा व संरक्षा कमज़ोर पड़ी है.”

Source link

Most Popular

To Top