ओला इलेक्ट्रिक आने वाले हफ्तों में 400-500 एंप्लॉयीज की छंटनी कर सकती है। एक अखबार में छपी रिपोर्ट में मुताबिक, इसका मकसद कंपनी के प्रस्तावित IPO की तैयारी के लिए ऑपरेटिंग खर्चों को कम करना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रभावित एंप्लॉयीज के बदले कम सैलरी पर नई लोगों की भर्ती की जा सकती है। हालांकि, कुल वर्कफोर्स में कमी होने का अनुमान है।
बताया जा रहा है कि ओला इलेक्ट्रिक के संस्थापक भाविश अग्रवाल प्रस्तावित IPO से पहले कंपनी को मुनाफे में लाना चाहते हैं। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि ओला इलेक्ट्रिक में होने जा रही छंटनी का असर किन कर्मचारियों पर होने वाला है, लेकिन ऐसी आशंका है कि कई वर्टिकल्स के कर्मचारी इससे प्रभावित हो सकते हैं।
कंपनी पुराने कर्मचारियों को नौकरी से निकालकर उनमें से कुछ की जगह पर नए कर्मचारियों को हायर कर सकती है। अधिक वेतन वाले पुराने कर्मचारियों की जगह पर कम वेतन पर नए कर्मचारी लाने से कंपनी को लागत कम करने में मदद मिलेगी। सूत्रों का यह भी कहना है कि जितने कर्मचारियों की छंटनी होगी, उसकी तुलना में कम कर्मचारी हायर किए जाएंगे यानी ओला इलेक्ट्रिक के ओवरऑल हेडकाउंट में कमी तय है।
ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले साल दिसंबर में IPO के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट फाइल किया था। उस समय कंपनी ने ड्राफ्ट में बताया था कि अक्टूबर 2023 तक उसके कर्मचारियों की कुल संख्या 3,733 थी। कंपनी की योजना IPO लाकर निवेशकों से 5,500 करोड़ रुपये तक जुटाने की है।