एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स के शेयरों में आज 27 मई को 14 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। यह स्टॉक BSE पर 9.78 फीसदी की बढ़त के साथ 878.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 914 रुपये के अपने 52-वीक हाई को छू लिया। दरअसल, कंपनी ने FY24 की चौथी तिमाही में मजबूत नतीजे पेश किए हैं। मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट चार गुना बढ़ गया है। यही वजह है कि आज कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। इस तेजी के साथ एस्ट्रा माइक्रोवेव का मार्केट कैप बढ़कर 8337.60 करोड़ रुपये हो गया है।
कैसे रहे Astra Microwave के तिमाही नतीजे
रक्षा और एयरोस्पेस कंपनी एस्ट्रा माइक्रोवेव (Astra Microwave) ने वित्त वर्ष 24 की मार्च तिमाही के दौरान नेट प्रॉफिट में चार गुना से अधिक की वृद्धि दर्ज की है। जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट बढ़कर 54 करोड़ रुपये हो गया, जो किसी भी तिमाही में अब तक का सबसे अधिक मुनाफा है। एक साल पहले इसी अवधि में यह 13 करोड़ रुपये था।
कंपनी का रेवेन्यू भी वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के 258 करोड़ रुपये की तुलना में वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में लगभग 38 फीसदी बढ़कर 354 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का EBITDA मार्जिन भी मार्च तिमाही में बढ़कर 22.8 फीसदी हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 13.3 फीसदी था।
Astra Microwave के MD का बयान
एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर एस जी रेड्डी ने कहा, “हमने अपने ओवरऑल प्रोडक्ट मिक्स को बढ़ाया है, जिससे पूरे वर्ष प्रॉफिटेबिलिटी में वृद्धि हुई है और यह हमारी वर्तमान ऑर्डर बुक में भी दिखता है।” रेड्डी ने कहा, “वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में स्पेस ऑर्डर का एग्जीक्यूशन अच्छा रहा, जिसके चलते इस सेगमेंट से 14 फीसदी रेवेन्यू प्राप्त हुआ, जबकि पिछली तिमाही में यह 6 फीसदी था। इसके अलावा, हमने इस बिजनेस सेगमेंट का विस्तार करने के लिए 40 करोड़ रुपये के निवेश का बजट बनाया है।”
क्या है Astra Microwave का प्लान
रेड्डी ने आगे कहा कि कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2025 में 1300 करोड़ रुपये के ऑर्डर बुक करना और 1000-1100 करोड़ रुपये की टॉपलाइन हासिल करना और कंपनी का प्रॉफिट मार्जिन बरकरार रखना है। इस बीच, कंपनी के पास एक मजबूत ऑर्डर बुक भी है, जो 31 मार्च तक 2299 करोड़ रुपये थी, जिसमें 105 करोड़ रुपये के सर्विस ऑर्डर शामिल हैं। वित्त वर्ष 2024 में समाप्त वर्ष के दौरान बुक किए गए ऑर्डर भी 1636 करोड़ रुपये के थे। ब्रोकरेज फर्म चॉइस ब्रोकिंग भी एस्ट्रा माइक्रोवेव की ग्रोथ स्टोरी को लेकर उत्साहित है। ब्रोकरेज ने 971 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर अपने ‘आउटपरफॉर्म’ कॉल को बनाए रखा।