IPL 2024 में केकेआर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जो गलत साबित हुआ। इस मैच में केकेआर के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 235 रनों का टारगेट बनाया। इसी के साथ केकेआर की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है।
KKR ने बनाया ये रिकॉर्ड
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ केकेआर के ओपनर्स ने अच्छा खेल दिखाया। सुनील नरेन और फिल साल्ट ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। केकेआर के लिए साल्ट 32 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद नंबर तीन पर उतरे अंगकृष रघुवंशी ने 32 रन बनाए। सुनील नरेन ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 81 रन बनाए। इसके लिए उन्होंने सिर्फ 39 गेंदों खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 7 छक्के लगाए। श्रेयस अय्यर ने 23 रन और रमनदीप सिंह ने 25 रन बनाए। इन बल्लेबाजों की वजह से ही केकेआर की टीम ने 235 रन बनाए। आईपीएल के इतिहास में ये लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है।
केकेआर से पहले LSG के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 में बनाया था। जो 227 रन था। अब केकेआर ने सभी आईपीएल टीमों को पीछे कर दिया है और लखनऊ के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम बन गई है।
IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर:
235/6 – केकेआर, 2024
227/2 – गुजरात टाइटंस, 2023
217/7 – चेन्नई सुपर किंग्स, 2023
212/2 – आरसीबी, 2023
210/7 – चेन्नई सुपर किंग्स, 2022
केकेआर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच लखनऊ के इकाना मैदान पर हो रहा है। केकेआर ने 235 रन बनाए। ये लखनऊ के मैदान पर किसी भी आईपीएल टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। वहीं आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि लखनऊ के मैदान पर किसी टीम ने 200प्लस रन बनाए हों। इससे पहले लखनऊ के मैदान पर हाईएस्ट स्कोर LSG ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 199 रन बनाए थे।
लखनऊ के मैदान पर टीमों का सर्वश्रेष्ठ स्कोर:
235/6 – कोलकाता नाइट राइडर्स
199/8 – लखनऊ सुपर जायंट्स
199/3 – राजस्थान रॉयल्स
196/5 – लखनऊ सुपर जायंट्स
193/6 – लखनऊ सुपर जायंट्स