IPL 2024 Orange Cap: आईपीएल 2024 का लीग चरण अब तेजी से आगे बढ़ रहा है। आने वाले दो से तीन दिन के भीतर तस्वीर कुछ साफ होती नजर आएगी कि इस बार प्लेऑफ में कौन कौन सी टीमें जा रही हैं। वहीं इस बीच ऑरेंज कैप की रेस भी दिलचस्प होती जा रही है। हालांकि अच्छी बात ये है कि सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात की जाए तो इसमें भारतीय खिलाड़ियों का जलवा है। विराट कोहली अभी भी नंबर वन की कुर्सी पर जमे हुए हैं।
विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में पूरे किए 500 रन
आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज आरसीबी के विराट कोहली हैं। वे अब तक 10 मैच खेलकर 500 रन बना चुके हैं। वे अकेले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इस साल 500 का आंकड़ा छुआ है। उनके नाम एक शतक और चार अर्धशतक दर्ज हैं। वहीं दूसरे नंबर पर अब रुतुराज गायकवाड़ आ चुके हैं। उन्होंने 9 मैचों में 447 रन बनाने का काम किया है।
संजू सैमसन और केएल राहुल भी लिस्ट में शामिल
टॉप 2 बल्लेबाजों के बाद अगर आगे की लिस्ट की बात की जाए तो गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन 10 मैच खेलकर 418 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन 9 मैचों में 385 रन बनाकर चौथे और एलएसजी के कप्तान केएल राहुल 9 ही मैचों में 378 रन बनाकर पांचवें स्थान पर हैं। यानी टॉप 5 पर भारतीय बल्लेबाजों का जलवा देखने के लिए मिल रहा है।
सुनील नारायण सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी
अगर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी की बात की जाए तो वो केकेआर के सुनील नारायण हैं। वे अब तक 8 मैचों में 357 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके नाम एक शतक और दो अर्धशतक हैं। वे ओवरआल लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं। हालांकि अभी काफी मैच बाकी हैं और आने वाले दिनों में इसमें काफी बदलाव होंगे, देखना होगा कि आखिर में कौन सा खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा करने में कामयाब होता है।
यह भी पढ़ें
IPL Playoff Scenario: CSK की जीत से एक साथ 3 टीमों को नुकसान, एक साथ खड़ी हैं 5 टीमें
T20 World Cup 2024 के लिए न्यूजीलैंड टीम का हुआ ऐलान, दिग्गज खिलाड़ी संभालेगा कप्तानी