Stock Market : बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स के 18 अप्रैल को सपाट खुलने की संभावना दिख रही है क्योंकि गिफ्ट निफ्टी के 3 अंकों की कमजोरी के साथ ब्रॉडर इंडेक्सों के लिए धीमी शुरुआत के संकेत दे रहा है। उधर पश्चिम एशिया में बिगड़ती स्थिति के बीच ग्लोबल बाजारों में कमजोरी को देखते हुए सेंसेक्स और निफ्टी 16 अप्रैल को लगातार तीसरे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए थे। अमेरिकी ट्रेजरी बांड यील्ड में बढ़ोतरी ने भी निवेशकों की जोखिम उठाने की क्षमता पर असर डाला है। अमेरिका में ट्रेजरी बॉन्ड यील्ड पांच महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 456.10 अंक या 0.62 फीसदी गिरकर 72,943.68 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 124.60 अंक या 0.56 फीसदी गिरकर 22,147.90 पर बंद हुआ था।
पिवट प्वाइंट कैलकुलेटर से संकेत मिलता है कि निफ्टी 50 इंडेक्स को 22,096 के स्तर पर और फिर 22,064 और 22,013 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट मिल सकता है। ऊपरी स्तरों पर इंडेक्स को 22,160 के स्तर पर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है, जिसके बाद 22,230 और 22,281 के स्तर पर अगले रजिस्टेंस देखने को मिल सकते हैं।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
आज से खुलेगा VI का 18000 करोड़ रुपए का FPO
वोडाफोन आइडिया का 18000 करोड़ रुपए का FPO आज से खुलेगा और 22 अप्रैल को बंद होगा। GQG, Fidelity और Morgan Stanely इस FPO के एंकर निवेशकों में शामिल हुए हैं।
टाटा कम्युनिकेशंस के खराब नतीजे
चौथी तिमाही में टाटा कम्युनिकेशंस का प्रदर्शन कमजोर रहा है। इस अवधि में कंपनी की आय में सालाना आधार पर 24.6 फीसदी का उछाल देखने को मिला है लेकिन मुनाफा 1.5 फीसदी गिरा है। मार्जिन के फ्रंट पर भी निराशा हाथ लगी है। मार्जिन 22.6 फीसदी से घटकर 18.6 फीसदी पर आ गई है।
निफ्टी की 3 कंपनियों के नतीजे आज
आज निफ्टी की तीन कंपनियां इंफोसिस, बजाज ऑटो और HDFC LIFE के नतीजे आने वाले हैं। इंफोसिस के डॉलर रेवेन्यू में डेढ़ परसेंट का दबाव संभव है। वहीं बजाज ऑटो का मुनाफा करीब 32 फीसदी बढ़ सकता है।
IMF ने भारत का GDP अनुमान बढ़ाया
भारत की ग्रोथ स्टोरी पर IMF का भरोसा कायम है। IMF ने वित्त वर्ष 2025 के लिए भारत के GDP अनुमान को 30 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 6.8 फीसदी कर दिया है। ग्लोबल ग्रोथ अनुमान के 3.2 फीसदी पर कायम रखा गया है। लेकिन महंगाई को चिंता का विषय बताया गया है। यूरोप और चीन से सुस्त डिमांड आउटलुक के संकेत दिए गए हैं।
गिफ्टी निफ्टी
गिफ्ट निफ्टी के रुझान से भारत में ब्रॉडर इंडेक्स के सपाट खुलने के संकेत मिल रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी 3 अंकों की गिरावट के साथ बाजार के सपाट शुरुआत का संकेत दे रहा है। निफ्टी वायदा 22,150.50 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है।
अमेरिकी बाजार
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 45.66 अंक या 0.12 प्रतिशत गिरकर 37,753.31 पर, एसएंडपी 500 29.2 अंक या 0.58 प्रतिशत गिरकर 5,022.21 पर और नैस्डैक कंपोजिट 181.88 अंक या 1.15 प्रतिशत गिरकर 15,683.37 पर बंद हुआ था।
एशियाई बाजारों में तेजी
वॉल स्ट्रीट में गिरावट के बाद गुरुवार को शुरुआती कारोबार में एशियाई बाजार मिलेजुल कारोबार कर रहे थे। एसएंडपी 500 और नैस्डैक कंपोजिट में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली थी।
FII और DII आंकड़े
16 अप्रैल को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 4,468.09 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,040.38 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
एनएसई ने वोडाफोन आइडिया को 18 अप्रैल के लिए एफएंडओ प्रतिबंध सूची में जोड़ा है, जबकि बलरामपुर चीनी मिल्स, बंधन बैंक, जीएनएफसी, हिंदुस्तान कॉपर, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी, पिरामल एंटरप्राइजेज, सेल और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को इस सूची में बरकरार रखा है। इंडिया सीमेंट्स और एक्साइड इंडस्ट्रीज को इस सूची से हटा दिया गया है।
बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।