उद्योग/व्यापार

Vodafone Idea ने 74 एंकर निवेशकों से जुटाए ₹5,400 करोड़, GQG पार्टनर्स ने किया सबसे बड़ा निवेश

Vodafone Idea ने 74 एंकर निवेशकों से जुटाए ₹5,400 करोड़, GQG पार्टनर्स ने किया सबसे बड़ा निवेश

Vodafone Idea FPO: वोडाफोन आइडिया ने अपना फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) खुलने से पहले ही एंकर निवेशकों से करीब 5,400 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। टेलीकॉम कंपनी ने यह रकम करीब 74 एंकर निवेशकों से जुटाई है और इसमें सबसे बड़ा निवेश जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners) ने किया। एंकर निवेशकों से जुटाई गई कुल रकम का करीब 26 फीसदी (1,345 करोड़ रुपये) अकेले GQG पार्टनर्स ने निवेश किया है। इसके अलावा एंकर इश्यू में भाल लेने वाले प्रमुख निवेशकों में फिडिलटी इनवेस्टमेंट्स, ट्रू कैपिटल, ऑस्ट्रेलियन सुपर, मास्टर ट्रस्ट बैंक ऑफ जापान, यूबीएस, मॉर्गन स्टेनली इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स, ऑस्ट्रेलियन सुपर, फिडेलिटी, क्वांट और मोतीलाल ओसवाल जैसे कई बड़े नाम है।

शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में कंपनी ने बताया कि उसने एंकर निवेशकों को 11 रुपये प्रति शेयर के भाव पर करीब 491 करोड़ शेयर आवंटित किए हैं। एंकर इश्यू में 5 घरेलू म्यूचुअल फंड्स ने भी अपनी 11 स्कीमों के जरिए निवेश किया। इन्होंने कुल 874 करोड़ रुपये निवेश किए, जो कुल जुटाई गई रकम का 16.2 फीसदी है।

म्यूचुअल फंड्स में सबसे अधिक मोतीलाल ओसवाल ने 500 करोड़ रुपये का निवेश किया। इसके अलावा HDFC म्यूचुअल फंड, क्वांट और बड़ौदा BNP पारिबास ने भी इसमें निवेश किया है।

वोडाफोन आइडिया के FPO के अन्य बड़े निवेशकों की बात करें तो, फिडिलटी इनवेस्टमेंट्स ने इस इश्यू में 772 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसके अलावा ट्रू कैपिटल (Troo Capital) और ऑस्ट्रेलियन सुपर ने इस इश्यू में क्रमश: 331 करोड़ और 130 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

रिटेल निवेशकों के लिए 18 अप्रैल को खुलेगा FPO

वोडाफोन आइडिया का FPO आगामी 18 अप्रैल को खुलेगा और 22 अप्रैल 2024 को बंद होगा। इसका साइज 18,000 करोड़ रुपये है। FPO के लिए 10 से 11 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। यह FPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है। यानी इस FPO के जरिए जुटाई गई सारी रकम कंपनी के खाते में जाएगी। FPO का करीब 50 प्रतिशत क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए और बाकी 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है।

न्यूनतम 14,278 रुपये से कर सकते हैं निवेश

अगर हम Vodafone Idea के लॉट साइज की बात करें तो एक लॉट में 1,298 शेयर होंगे। 11 रुपए के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से देखें तो एक लॉट यानी 1,298 शेयरों के लिए कम से कम 14,278 रुपये चुकाना होगा।

यह भी पढ़ें- Vodafone Idea के FPO में पैसा लगाएं या नहीं? पहले जान लें एक्सपर्ट्स की राय

Source link

Most Popular

To Top