Tata Motors Share Price: टाटा मोटर्स की ब्रिटिश सब्सिडियरी कंपनी, जगुआर लैंड रोवर (JLR) की बिक्री सालाना आधार करीब 20 प्रतिशत बढ़ी है। कंपनी ने कहा कि बिक्री में बढ़ोतरी बेहतर उत्पादन और टिकाऊ मांग को दिखाता है। इस खबर के बाद कम से कम 3 एनालिस्ट्स ने टाटा मोटर्स के शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाया है। ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने टाटा मोटर्स के शेयर को Buy रेटिंग दी है और इसके लिए 1,188 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। वहीं विदेशी ब्रोकरेज फर्म मैक्वेयरी (Macquarie) ने भी इस पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग बरकरार रखी है और इसके लिए 1,028 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।
प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज (Profitmart Securities) ने टाटा मोटर्स के शेयरों 1200 से 1250 रुपये के टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि अगले 6 से 12 महीने में टाटा मोटर्स के शेयर इस भाव तक पहुंच सकते हैं।
इस बीच टाटा मोटर्स के शेयर शुक्रवार 12 अप्रैल को एनएसई पर 0.64 फीसदी की तेजी के साथ 1,020 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले 6 महीने में टाटा मोटर्स के शेयरों में 53 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इसने 116 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप करीब 3.73 लाख करोड़ रुपये है।
शेयरखान ने कहा, “टाटा मोटर्स के पैसेंजर और कमर्शियल वाहनों की बिक्री में उछाल के साथ ही JLR का प्रदर्शन भी बेहतर हुआ है। साथ ही कंपनी के कर्ज में भी कमी आई है। फिलहाल यह शेयर अपने वित्त वर्ष 2026 के अुनमानित आय के मुकाबले 14.6 गुना के पीई रेशियो पर कारोबार कर रहा है। इसे देखते हुए हमने शेयर को खरीदने की सलाह दी है।”
वहीं विदेशी ब्रोकरेज फर्म मैक्वेयरी ने कहा कि टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2014 तक अपने JLR के कुल कर्ज में 1 अरब पाउंड तक की कमी लाने का लक्ष्य रखा था, जिसे उम्मीद है कि कंपनी ने आसानी से हासिल कर लिया होगा। हालांकि मार्च तिमाही में JLR की होलसेल बिक्री में नरमी देखने को मिल सकतास है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।