उद्योग/व्यापार

निफ्टी और Bank Nifty के लिए कैसे हैं संकेत, ट्रेडिंग के लिहाज से कौन से लेवल्स पर रखें नजर

निफ्टी और Bank Nifty के लिए कैसे हैं संकेत, ट्रेडिंग के लिहाज से कौन से लेवल्स पर रखें नजर

Nifty and Bank Nifty Strategy Today: निफ्टी बैंक बनाम निफ्टी IT पर राय देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि इस महीने निफ्टी बैंक 3% ऊपर चढ़ा जबकि निफ्टी IT 0.5% चढ़ा। कल बाजार के आखिर में निफ्टी IT में गिरावट आई। निफ्टी बैंक को आज एक्सिस बैंक से सपोर्ट मिल सकता है। एक्सिस बैंक में आज Bain की तरफ से क्लीन आउट ट्रेड संभव है। निफ्टी बैंक ने कल के कारोबार अपना रिकॉर्ड हाई निकाला। निफ्टी बैंक ने अब 50,000 के लिए अपनी दौड़ शुरू की है। वहीं निफ्टी IT की बात करें तो इसमें अगली बड़ी तेजी TCS के नतीजे के बाद ही आएगी।

निफ्टी पर रणनीति

अनुज सिंघल ने निफ्टी पर रणनीति बताते हुए कहा कि इसमें 22,750-22,800 जोन में स्विंग ट्रेडर्स को मुनाफावसूली करनी चाहिए। नई खरीदारी के लिए निफ्टी में 22,750-22,800 का जोन सही नहीं है। इसमें बड़ा रेजिस्टेंस 22,800 (मंथली ऑप्शन जोन) पर दिख रहा है। निफ्टी 22,800 के ऊपर टिका तो 23,000 के स्तर संभव हैं। निफ्टी में इंट्राडे गिरावट में खरीदारी करें। इसमें स्टॉपलॉस 23,550 के लेवल पर लगाएं।

अनुज ने कहा कि जो ज्यादा जोखिम लेनेवाले ट्रेडर्स हैं वे 22,750-22,800 के जोन में शॉर्ट करें। उस ट्रेड में स्टॉपलॉस 22,850 के स्तर पर लगायें। निफ्टी में शॉर्ट सिर्फ इंट्राडे में करें क्योंकि बाजार overbought है।

निफ्टी में इंट्राडे ट्रेडर्स अपने ट्रेड्स को 22766-793 के जोन पर रिव्यू करें – वीरेंद्र कुमार

निफ्टी बैंक पर रणनीति

अनुज ने बैंक निफ्टी पर रणनीति बताते हुए कहा कि इसमें पहला रेजिस्टेंस 48,800 (ऑप्शन जोन) पर दिख रहा है। जबकि बड़ा रेजिस्टेंस 49,000 (Psychological) लेवल पर नजर आ रहा है। बेस की बात करें तो निफ्टी बैंक में सपोर्ट जोन 48,300-48,500 (ऑप्शन जोन) पर दिख रहा है।

निफ्टी बैंक पर ट्रेडिंग रणनीति बताते हुए उन्होंने कहा कि इसमें खरीदारी का जोन 48,300-48,400 के स्तर पर है। इसमें स्टॉपलॉस 48,200 के लेवल पर लाना चाहिए। जबकि इसमें बिकवाली का जोन 48,800-48,900 के स्तर पर दिख रहा है। बिकवाली करने पर उसमें स्टॉपलॉस 49,000 पर लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Most Popular

To Top