खेल

IPL 2024: पांड्या ने बदल दी पूरी Playing 11, एक-साथ किए इतने बदलाव, सूर्या की एंट्री

IPL 2024: पांड्या ने बदल दी पूरी Playing 11, एक-साथ किए इतने बदलाव, सूर्या की एंट्री

Rishabh Pant vs Hardik Pandya- India TV Hindi

Image Source : IPL/TWITTER
रिषभ पंत और हार्दिक पांड्या

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन का 20वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। अभी तक दोनों टीमों के लिए ये ये सीजन अच्छा नहीं रहा है, जिसमें मुंबई इंडियंस ने 3 मुकाबले खेले हैं और तीनों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 1 में उन्हें जीत मिली है। इस मुकाबले को लेकर बात की जाए तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 में 3 बड़े बदलाव देखने को मिली हैं, जिसमें सूर्यकुमार यादव की एंट्री हुई है।

यहां पर देखिए इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्जी, जसप्रित बुमराह।

दिल्ली कैपिटल्स – डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, झाय रिचर्डसन, एनरिक नॉर्टजे, ईशांत शर्मा, खलील अहमद।

मुंबई इंडियंस की टीम में हुए तीन बड़े बदलाव

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले को लेकर बात की जाए मुंबई इंडियंस टीम की प्लइेंग 11 में सूर्यकुमार यादव की वापसी होने के साथ रोमारियो शेफर्ड और मोहम्मद नबी को भी शामिल किया गया है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11 को लेकर बात की जाए तो उसमें झाय रिचर्डसन और कुमार कुशाग्र को टीम में शामिल किया गया है। हार्दिक पांड्या ने इस मुकाबले में टॉस हारने के बाद अपने दिए बयान में कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, वहीं ये पिच थोड़ा सूखी दिख रही है, जिसकी वजह से गेंद उतना बेहतर बल्ले पर शायद ना आए, लेकिन इससे गेंद स्विंग भी कम होगी और बल्लेबाजी थोड़ा आसान जरूर हो सकती है।

ये भी पढ़ें

पाकिस्तान की टीम को मिला नया हेड कोच, टी20 वर्ल्ड कप से पहले ये दिग्गज संभालेगा टीम की जिम्मेदारी

IPL 2024: विराट कोहली के नाम हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, शतक जड़कर भी टीम को नहीं दिला सके जीत

Latest Cricket News

Source link

Most Popular

To Top