IPL 2024 का 19वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस मुकाबले को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने बड़ी आसानी के साथ अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है। इस मुकाबले में दो खिलाड़ियों ने शतक जड़ा। जिसमें विराट कोहली और जोस बटलर का नाम शामिल था। विराट कोहली के शतक के बाद भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम हार का सामना करना पड़ा। विराट कोहली ने इस मुकाबले में 72 गेंदों पर 113 रनों की पारी खेली। मैच खत्म होने के बाद यह चर्चा काफी तेज हो गई है कि विराट कोहली ने काफी धीमी पारी खेली। इस कारण से उनकी टीम यह मैच हार गई। हालांकि विराट कोहली का स्ट्राइक रेट इस मैच में 156.94 का था।
कैसा रहा मैच का हाल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए इस मैच में आरआर के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई और उन्होंने शानदार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और टीम के कप्तान फॉफ डु प्लेसिसि ने पहले विकेट के लिए 84 गेंदों पर 125 रन जोड़े। इस वक्त तक लग रहा था कि टीम बड़ी आसानी से 200 से ज्यादा रन बना लेगी, लेकिन विराट कोहली और फॉफ के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना सका। इस मैच में फॉफ ने 33 गेंदों पर 44 रन, मैक्सवेल ने 3 गेंदों पर एक रन, सौरव चोहान ने 6 गेंदों पर 9 रन और ग्रीन ने 6 गेंदों पर 5 रन बनाए। अन्य बल्लेबादजों की छोटी-छोटी पारियां आरसीबी की टीम पर भारी पड़ी और वें निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 183 रन बनाए।
दूसरी पारी में RR का कमाल
मैच की दूसरी पारी में आरसीबी ने शुरुआत तो काफी शानदार की और राजस्थान रॉयल्स को पहले ही ओवर में एक बड़ा झटका दिया। मैच के पहले ओवर में रीस टॉप्ले ने यशस्वी जायसवाल को पवेलियन भेजा, लेकिन इस विकेट के बाद से आरसीबी की टीम विकटों के लिए तरस गई और जोस बटलर ने कप्तान संजू सैमसन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 148 रनों की साझेदारी की। इस दौरान संजू सैमसन ने 42 गेंदों पर 69 रन बनाए। संजू के विकेट के बाद मैच में आरसीबी के लिए कुछ खास बचा नहीं था। एक ओर से बटलर ने पारी से संभाले रखा और उन्होंने 58 गेंदों पर शतक जड़ अपनी टीम को मैच जिताया। आरआर ने 19.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 189 रन बनाए और इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
RCB की प्लेइंग 11: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, सौरव चौहान, रीस टॉप्ले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
RR की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल।