देश में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है। ऐसे में LJP ने अपनी 5 सीट पर उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है। सूची में अरूण भारती, राजेश वर्मा, शांभवी चौधरी, चिराग पासवान, वीणा देवी के नाम शामिल हैं। जारी की गई लिस्ट के मुताबिक चिराग पासवान हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे, अरूण भारती को जुमई(अजा) से चुनाव मैदान में उतरा गया है, राजेश वर्मा को खगड़िया से , शांभवी चौधरी को समस्तीपुर (अजा) से टिकट मिला और वीणा देवी को वैशाली से उम्मीदवार बनाया गया है।
कांग्रेस ने भी आज जारी की उम्मीदवरों की नई लिस्ट
कांग्रेस ने भी लोकसभा चुनावों के लिए आज नई सूची जारी की है। इस लिस्ट में 5 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। जानकारी दे दें कि पार्टी ने राजस्थान की राजसमंद और भीलवाड़ा सीट पर अपने उम्मीदवारों को बदल दिया है। राजसमंद लोकसभा सीट से डॉ. दामोदर गुर्जर और भीलवाड़ा से सीपी जोशी को चुनाव मैदान में उतारा है।
भीलवाड़ा में दामोदर गुर्जर की जगह सीपी जोशी और राजसमंद में सुदर्शन रावत के स्थान पर दामोदर गुर्जर को मौका दिया गया है। पार्टी की तरफ से जारी की गई उम्मीदवारों की लिस्ट के अनुसार, कर्नाटक के बेल्लारी से ई.तुकाराम, चामराजनगर से सुनील बोस और चिकबल्लापुर से रक्षा रमैया को टिकट दिया गया है।
बीजेपी ने किया चुनाव घोषणा पत्र समिति का गठन
भारतीय जनता पार्टी ने आज चुनाव घोषणा पत्र समिति का गठन किया है। इस समिति में कुल 27 लोग होंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं निर्मला सीतारमण को समिति का संयोजक, जबकि पीयूष गोयल को सह-संयोजक बनाया गया है। इनके अलावा इस समिति में 24 लोग सदस्य के रूप में शामिल रहेंगे।