RIL Share Price: विदेशी ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयरों पर अपनी ‘खरीद (Buy)’ की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि अगर सबकुछ सही रहा तो वित्त वर्ष 2026 तक इस शेयर की कीमत करीब 54% बढ़ सकती है। उसने कहा कि डिज्नी के साथ ज्वाइंट वेंचर और कैपिटल इनवेस्टमेंट पर बढ़े हुए रिटर्न से रिलायंस की वैल्यू में और इजाफा होगा। गोल्डमैन सैक्स के एनालिस्ट्स ने कहा कि अधिक कैपिटल की मांग करने वाले 2 बिजनेसों, रिलायंस रिटेल और जियो टेलीकॉम में कैपिटल एक्सपेंडिचर अपने चरम पर पहुंच गया है। ऐसे में RIL के ओवरऑल परफॉर्मेंस में अब सुधार दिखना शुरू हो जाएगा।
ब्रोकरेज ने Reliance Industries (RIL) के शेयरों का टारगेट प्राइस बुल केस में 4,495 रुपये तक बढ़ा दिया है, जो इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 54 फीसदी अधिक है। वहीं बेस केस में इसने स्टॉक का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 3,400 रुपये कर दिया है, जो मौजूदा बाजार भाव से करीब 17 प्रतिशत रिटर्न की उम्मीद देता है।
ब्रोकरेज ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 2 स्थितियों में भारतीय शेयर बाजार से बेहतर प्रदर्शन करेंगे: पहला- रिटर्न का विस्तार और दूसरा नए बिजनेस में हिस्सेदारी की बिक्री के जरिए सही वैल्यूएशन की खोज।
गोल्डमैन सैक्स ने अपने रिपोर्ट में कहा, “पिछले 2 सालों के दौरान, ये दोनों कारण काफी हद तक अनुपस्थित थे। इससे भावित रूप से शेयरों का प्रदर्शन कमजोर रहा था। हम आगे रिटर्न के लगातर बेहतर होने की उम्मीद करते हैं, जो कंज्यूमर बिजनेस की संभावित लिस्टिंग के बाद हुए वैल्यू अनलॉक के साथ स्टॉक को फायदा पहुंचा सकता है।”
गोल्डमैन सैक्स के एनालिस्ट्स का मानना है कि RIL का कंसॉलिडेटेड रिटर्न वित्त वर्ष 2024 में एक अहम मोड़ पर है और इसका कैश रिटर्न ऑन कैश इनवेस्टेड (CROCI) वित्त वर्ष 2027 में लगभग 2.70 फीसदी बढ़कर 12 प्रतिशत हो जाएगा। यह साल 2011 के बाद इसका सबसे ऊंचा स्तर होगा।
ब्रोकरेज ने कहा कि RIL लंबे कैपिटल एक्सपेंडिचर की श्रृंखला से बाहर आ रही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले एक दशक में 125 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है। अधिकतक निवेश हाइड्रोकार्बन और टेलीकॉम में किया गया, जो भारी पूंजी की मांग करने वाले सेगमेंट हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 समूह का एक हिस्सा है। नेटवर्क18 को इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट द्वारा नियंत्रित किया जाता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।